नवादा: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा वाद के अधिक से अधिक निष्पादन हेतु बैठक हुई सम्पन्न
नवादा: नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में आज एम. ए. सी. टी. के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्ष हेतु विद्वान अधिवक्तागण तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया।
बैठक के क्रम में विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण ने कहा कि वे लोग अपने अपने कंपनी से वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार बातचीत कर उनसे संपर्क बनाये हुए हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। इसी क्रम में एम0ए0सी0टी0 के विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त नोटिसों के तामिला का समीक्षा किया गया। बैठक में उपस्थित वादी के विद्वान अधिवक्तागण ने भी यह आस्वस्त किये कि हमलोग पक्षकारों एवं कंपनियों के बीच सुलह को प्रयासरत हैं, ताकि उभयपक्षों के बीच सुलह के आधार पर सुलहनीय योग्य एम0ए0सी0टी0 वादों का अधिक से अधिक निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी कंपनियों के अधिवक्ताओं से अपील किया कि एम0 ए0 सी0 टी0 वाद में सुलहनीय योग्य वादों का अधिक से अधिक निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करावें।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के अतिरिक्त विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण क्रमषः मो0 बरकतउल्ला खान, रमेष चन्द्र सिन्हा सिन्हा, अमिताभ राजीव तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण क्रमशः रेखा कुमारी, उपेन्द्र कुमार चन्द्रशेखर सिंह तथा कृष्ण मुरारी शर्मा इत्यादि साथ ही लोक अदालत नवादा के पेषकार सुशील कुमार बैठक में उपस्थित हुए । नवादा
द्वितीय बैठक
न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत कें आरंभ होने में मात्र 24 घंटे शेष रह गए हैं और राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियों को पुरी की जा चुकी है जिससे कि आयोजन में कोई व्यवधान खडा न हो। इसके लिए कुल 18 बेंचों का गठन किया गया है जो इस प्रकार है-
1. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर मोटरसाईकिल स्टैण्ड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक़़़़ऋण वाद का निपटारा किया जायेगा।
2. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर एसबीआई, एसबीआई एडीबी, बैंक आॅफ बरौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओभरसीज बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, कोपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक तथा यूको बैंक़़ऋण वाद का निपटारा किया जायेगा।
3. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर पीएनबी, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, तथा इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई, एक्सीस बैंक, आईसीआईबैंक बैंक एवं अन्य बैंक तथा बीएसएनएल ऋण वाद का निपटारा किया जायेगा।
4. बेंच नं0 01, 02, 03 तथा 04 व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर जिला जज साहब के इजलास में बनायी गयी है जिसमें जिला न्यायाधीश, एडीजे- वन, टू, सेवन, एट, टूएल्व के एम0ए0सी0टी0 वाद तथा प्रधान न्यायाधीष के न्यायालय के वाद का निष्पादन किया जायेगा।
बेंच नं0 05 तथा 06- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पोक्सो कोर्ट इजलास में बनायी गयी है जिसमें सीजेएम तथा एसीजेएम-1 एसीजेएम-4 के न्यायालय के अपराधिक वाद एवं नवादा न्यायमंडल के सभी वन वाद माप एवं तौल, श्रम वाद, सिविल वाद, किराया वाद, इजमेंट्री राईट, इनजन्कसन सूट, स्पेसिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली वाद, जल वाद, भूअर्जन वाद, उपभोक्ता फोरम, सर्टिफिकेट, ग्राम कचहरी तथा राजस्व वादों का निष्पादन किया जायेगा।
5. बेंच नं0 07 तथा 18- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पूर्वी भाग में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0 द्वितीय तथा श्रीमती खुशबू आनन्द, न्या.दण्डा.प्र.श्रेणी के सुलहनीय अपराधिक वाद का निपटारा किया जायेगा।
बेंच नं0 08, 09 तथा 10-व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पश्चिमी भाग में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0-5, ए0सी0जे0एम0-6, एस0डी0जे0एम0, श्री दिवाकर कुमार के न्यायालय का वाद तथा हिरो फिनकाॅर्प लिमिटेड के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
बेंच नं0 11, 12 तथा 13- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल के पश्चिमी भाग में बनायी गयी है जिसमें श्रीमती कृति प्रसाद, जे0एम0 प्र0श्रे0, श्री अनुभवन रंजन, श्री प्रशांत कुमार, (रिक्त न्यायालय), श्रीमती रूपारानी (रिक्त न्यायालय), श्री हिमांषु भार्गव, जे0एम0 प्र0श्रे0, श्री राजीव कुमार, (रिक्त न्यायालय) के न्यायालय का वाद निष्पादन किया जायेगा।
6. बेंच नं0 14,15,16 तथा 17- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर पूर्वी भाग में बनायी गयी है जिसमें श्री रत्नेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती
कंचनप्रभा (रिक्त न्यायालय), मिस अमृतांषा, मिस निहारिका सिंह, श्री रोहित अमृतांशु न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों के वाद का निष्पादन किया जायेगा।
इस बैठक , श्री चंदन कुमार ए0सी0जे0एम0-प्रथम, श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ए0सी0जे0एम0-द्वितीय, श्री विवेक विषाल, ए0सी0जे0एम0-षष्ठ, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्रीमति कृति प्रसाद जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री अनुभव रंजन जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री हिमांशु भार्गव जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री रत्नेष कुमार द्विवेदी जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्रीमती अमृतांशु जे0एम0 प्र0 श्रे0, मिस निहारिका सिंह जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री रोहित अमृतांषु जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्रीमति खुशबू आनन्द जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0
May 11 2023, 20:12