*द्वितीय चरण के 38 जनपदों में कल होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्रियों के साथ सकुशल मतदान केन्द्रों पर पहुं
लखनऊ।द्वितीय चरण के 38 जनपदों में कल होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियॉ निर्वाचन सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर कुशलतापूर्वक पहुॅच गई हैं। कल द्वितीय चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों हेतु 39146 उम्मीदवारों के निर्वाचन के लिए 19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय चरण का निर्वाचन निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण तरीके से कराने हेतु तैनात प्रेक्षकों द्वारा पल-पल की जानकारी आयोग को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार किसी भी पोलिंग बूथ पर न तो किसी मतदाता को अपना मत देने में असुविधा नहीं होने दी जायेगी और न ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मतदान केन्द्र के निर्धारित सीमा के अन्दर प्रवेश कर पायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम चरण के जनपद चन्दौली के नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या-03 का पुनर्मतदान भी कल 11 मई को कराने हेतु पोलिंग पार्टियॉ संबंधित पोलिंग स्टेशन पर पहुॅच गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पोलिंग बूथ के मतदाता अपना मत पुनर्मतदान हेतु कल सुबह 07बजे से निष्पक्ष होकर दे सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान होने वाले संबंधित जनपदों में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश निर्गत किए जा चुके हैं। श्रम विभाग द्वारा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के निर्वाचन में संबंधित जनपदों के पोलिंग बूथों पर कल सुबह 7 बजे से मतदाता अपने-अपने मतों का निष्पक्ष रूप से उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन, 2023 के दोनों चरणों का निर्वाचन सम्पन्न होने के फलस्वरूप आगामी 13 मई को मतगणना करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कल प्रदेश के 38 जनपदों मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान कराने हेतु आवश्यक समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करा दी गई हैं।
May 11 2023, 18:45