सरायकेला :पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में करोड़ो का घोटाला
भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप
सरायकेला : भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गई है. इस मामले में खाद्य आयोग के चेयरमैन ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सचिव से मामले की जांच कर अतिशीघ जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.
खाद्य आयोग के चेयरमैन ने 16 मई को अगली सुनवाई की तिथि भी तय कर दी है. यह जानकारी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, भाजपा के जिला सचिव अभिजीत दत्ता, भाजपा नेता बिशु महतो, महाजन साव आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में चावल आपूर्ति नहीं होने को लेकर खाद्य आयोग में लिखित शिकायत की थी जिसपर इन दिनों सुनवाई चल रही है.
उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर झारखंड खाद आयोग में वाद संख्या 07/2023 के तहत जांच चल रही है. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि विगत दिनों उन्होंने झारखंड खाद आयोग को दिसंबर महीना का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली चावल जिला में नहीं मिलने पर शिकायत की है. खाद्य आयोग की प्रथम दिन की सुनवाई दिनांक 22.3.2013 को हुई थी.
प्रथम दिन की सुनवाई के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्रांक 514 दिनांक 11.04.2013 के माध्यम से अपना प्रतिवेदन आयोग को समर्पित किया था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि अनाज उपलब्ध ही नहीं कराया गया जिस कारण वह चावल का वितरण नहीं कर सके।
May 11 2023, 12:02