चाईबासा: नलिता पंचायत के बुरुनलिता गांव के ग्रामीण गड्ढे व चुआं का पानी पीने को है मजबूर
चाईबासा:- कोल्हान के चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर दूर नलिता पंचायत के बुरुनलिता गांव के ग्रामीण गड्ढे व चुआं का पानी पीने को मजबूर है । इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने बताया कि
गांव के हेसाडीह टोला में दो चापकाल है लेकिन उसमें पानी गंदा निकलता है ।दोनों चापाकल भी टोला से दूरी पर है । जिसके कारण ग्रामीण पहाड़ों के बीच छोटे से चुआं से पीने के लिए पानी निकालते हैं ।
टोला की लगभग 150 की आबादी है । पीने का साफ पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है । ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में डीप बोरिंग करने की आवश्यकता है ताकि सही तरीके से पानी मिल सकें। पंचायत के मुखिया आंति सामड व पंचायत समिति सदस्य ने बताया की पूर्व में 180 फीट बोरिंग कराया गया था । लेकिन पानी नहीं निकल पाया ।
अगर डीप बोरिंग कराकर नल जल योजना के तहत घर घर पानी की आपूर्ति की जाएगी तो समस्या से निजात मिल पाएगा ।
ग्रामीणों का कहा कि हमें पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.गांव में लगा चापाकल खराब पड़ा है ।
इसके कारण मजबूरी में चुआं से पानी निकलना पड़ता है.बताया की क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण चुआं का ही पानी पीते है । अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ।
ज्ञात हो कि भीषण गर्मी में चुआं का पानी भी सूख जाता है ।इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है । चुआं व क्षेत्र का तालाब सूखने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे टोला जाना पड़ता है ।
May 11 2023, 11:57