*धोखाधड़ी कर गल्ला व्यापारी का चोरी गया गेहूं मय नगदी सहित बरामद, तीन गिरफ्तार*
गोण्डा।महावीर इन्टरप्राइजेज, नवीन मण्डी गोण्डा के मालिक विकास जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के समक्ष जनसुनवाई में पेश होकर धोखाधड़ी कर 249 कुन्टल 50 किलो गेहू चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा प्रथम दृष्टया ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल थाना को0 नगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु प्र0नि0 को0 नगर को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में दोषी पाये गए 03 आरोपी अभियुक्तों-01. आंशू (ड्राइवर), 02. महेन्द्र सिंह, 03. पिन्टू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74 बोरा गेहूं, 67,000/- रूपये नगद, 02 अदद असली व 03 अदद नकली नम्बर प्लेट, 01 अदद ट्रक आदि सामान बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त आंशू द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग 26.04.2023 को बहराइच गल्ला मण्डी से 249 कुन्टल 50 किलो गेहू लाद कर ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज समस्तीपुर के लिए निकले थे कि लालच के चलते हमलोगो द्वारा रास्ते में ही 345 बोरा गेहूं को कम दाम में बेच दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।










May 10 2023, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k