सरायकेला :झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
सक्सेस स्टोरी
सदस्य का नाम- सुष्मिता आचार्य
पति का नाम - सदन कुमार ज्योतिष
गाव का नाम -हेसल
पंचायत का नाम -इदल
प्रखंड - राजनगर
व्यापार - मनिहारी
समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति
सरायकेला : - समूह में जुड़ने से पहले हम लोग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी हम लोग ज्यादा ब्याज पर पैसा निकालते और दुकान में लगाते लेकिन ब्याज ज्यादा होने की वजह से हम लोग दुकान में सामान कम होता था घर भी कभी-कभी चलाना मुश्किल हो जाता था। फीस नहीं देने की वजह से पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ता था।
समूह मैं जुड़ने के बाद की स्थिति -
समूह में जुड़ने के बाद काफी हद तक आर्थिक मदद मिला समूह से ग्राम संगठन से तथा CLF से कम से कम 80,000 लेकर दुकान में लगाई और प्रतिदिन 3000 से ₹4000 आमदनी होती थी कम ब्याज की वजह से आज मेरी दुकान काफी तरक्की कर रही है तथा घर भी खुशहाल है और धीरे-धीरे ऋण भी चुका पा रही हूं और आज मैं अपने आप पर गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं आज अपने कर्म के बदौलत इस मंजिल तक पहुंची और आज बच्चों की पढ़ाई लिखाई का फीस आसानी से दे पा रही हूं और अपना घर का खर्चा भी आसानी से चला पा रही हूं और अपने समूह की अपनी समूह की विधियों को भी हमारी तरह काम करने के लिए प्रेरित करती हूं।
May 10 2023, 18:44