सरायकेला : लाह से चुड़ी बनाने का शुरू किया गया प्रशिक्षण शिविर का विधिवत फीता कटकर किया गया उदघाटन
सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के साथ दलमा की तराई के चालियामा पंचायत भवन में लाह से चुड़ी बनाने की प्रशिक्षण दिया जा रहा है सैकड़ों सुदुरबत्ती गांव की महिलाए के बीच।चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चालियामा पंचायत भवन में पन्द्रह दिनो के लिए लाह से चुड़ी बनाने का प्रशिक्षण दी जा रही है।
लाह हस्त स्वंयलम्बी सहकारी समिति के सदस्य रांची द्वारा दिया जा रहा है । प्रशिक्षण कार्यक्रम बंधन विकास केन्द्र चालियामा सरायकेला खरसावां में की गई।चंद्र अंसारी,चंदन दास,सारिफ अंसारी, चार भटृटी ,काट कोयला चुड़ी बनाने का फर्मा से महिला को प्रशिक्षण। लाह हस्त चूड़ियां बनाने का प्रशिक्षण गांव चालियामा,समानपुर, बामनी, टेंगाडीह, गांव के महिला शामिल हैं।
महिला रोजगार के लिए प्रशिक्षण दी जा रही है। महिलाओं का कहना है लाह के चुड़ी निर्माण कार्य प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहे। प्रशिक्षण के बाद इस कार्य को सुचारु होने पर ही गांव की महिला को लाभ मिल सकता है ।
इसके पुर्व में आदरडीह खादी ग्रामोद्योग की ओर सुत बुनाई का प्रशिक्षण दी गई । ओर महिला के रोजगार हेतु मशीन भी मुहैया कराई गई लेकिन बाद के काम पुरा नही होने के कारण जो वर्तमान में बेकार पड़ा हुआ।
प्रशिक्षण के बाद महिला को लाह का समान देना उत्पादन वस्तु का बाजार मिलने पर ही महिला को लाभ मिल सकती है। चालियामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह,और प्रशिक्षण लेती महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों,संस्था के कर्मी उपस्थित थे।झारखंड राज्य में प्रदूषण के कारण लाही की खेती खत्म होने जा रहे है।
May 10 2023, 18:41