/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *13 वर्षीय मास्टर व्योम आहूजा को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, डीएम ने किया सम्मानित* lucknow
lucknow

May 10 2023, 16:58

*13 वर्षीय मास्टर व्योम आहूजा को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, डीएम ने किया सम्मानित*


लखनऊ। हर साल राष्ट्रपति द्वारा बच्चों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है | इसी क्रम में बुधवार को 13 वर्षीय मास्टर व्योम आहूजा को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने साल 2021 का राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देकर जिलाधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया | मास्टर व्योम को प्रमाणपत्र के साथ टैबलेट, प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित घड़ी और मेडल भी दिया गया |

बताते चलें कि कोविड के कारण वर्ष 2021 और 2022 में पुरस्कारों का वितरण नहीं किया जा सका था | व्योम की माँ दिया आहूजा और पिता निखिल आहूजा ने बताया कि उसे भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है | वह बाँसुरी और ड्रम बजाते हैं और 13 साल की उम्र में ही उन्होंने बाँसुरी में विशारद की उपाधि हासिल की है | व्योम ने बाँसुरी वादन में कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते हैं | एक मिनट में सबसे ज्यादा ड्रम टैप करने का रिकार्ड भी इनके नाम है | इसके अलावा उन्हें सिंथेसाइजर, माउथ ऑर्गन, तबला, पाइप जाइलोफोन सहित कई अन्य वाद्य यंत्र बजाने में महारत हासिल है |

इसके साथ मेमोरी गेम्स और खेल के लिए भी उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं और व्योम ने कुल 37 रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें 30 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, तीन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, दो फ्यूचर कलाम के साथ और दो यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स |

वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से चेस एलगोर्थिस्म में उन्हें ग्रांड मास्टर का अवॉर्ड मिला है |

लॉक डाउन के दौरान व्योम ने चार बार भगवद् गीता पढ़ी जिससे प्रेरित होकर उन्होंने कुरुक्षेत्र रणभूमि नामक बोर्ड गेम बनाया है जिसका कॉपी राइट भी उन्हें मिल चुका है |

व्योम ने नौ साल की आयु में मकाउ में बंगी जम्पिंग प्रतियोगिता के तहत सबसे ज्यादा ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड बनाया है | इन सभी के अलावा व्योम ने अन्य कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं |

lucknow

May 10 2023, 13:17

वही व्यक्ति जिन्दा है जो अपने समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित हो: सूरज प्रसाद चौबे


लखनऊ । बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 483 जयंती सवर्ण आर्मी के प्रदेश कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक एस के राय को परशुराम का फरसा देकर समानित किया गया। सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने किया विशिष्ठ अतिथि ठाकुर गोविन्द सिंह गहमरी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

उपस्थित सवर्ण समाज को सम्मोधित करते हुए सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि भारत के सबसे बीर योद्धा महाराणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई 1540को राजस्थान के कुभालागढ़ मे हया था महाराणा प्रताप को सन 1572 मे मेवाड़ का शासक बनाया गया था मेवाड़ को सुरछित रखने के लिए उन्होंने कई युद्ध लड़े जीते लेकीन सबसे प्रसिद्ध युद्ध तत्कालीन मुगल बादशाह अकबर के के खिलाफ हल्दी घाटी का युद्ध लड़ा महाराणा प्रताप को जालोर की उनकी मां महारानी जयबंता बाई सोगरा ने युद्ध कैसल सिखाया था हल्दी घाटी युद्ध पर जानें से पहले महाराणा प्रताप नेएक बार कहा था की देवी देवता के सामने शपथ लेता हू की मैं एक भूसे के बिस्तर पर सो जायगा यौर पत्तल पर खायुगा और महल को जंगलों में रहने के लिए छोड़ दुगा तब तक की मैं चित्तौड़ की महिमा वापस नाही लायुगा।

महाराणा प्रताप ने अपन पूरा जीवन मेवाड़ की रक्षा यौर राष्ट्र को समर्पित किया सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय ने कहा कि महाराणा प्रताप मातृ भूमि के प्रति प्रेमी रखने वाले बीर और देश भक्त राजपूत थे वह एक अहंकारी लेकीन जिम्मेदार व्यक्ति थे वह निर्वासन में जानें के बजाय खुद को समाप्त कर सकतें थे वहीं व्यक्ति आज जिंदा है जो अपने समाज राष्ट के लिए समर्पित हो देश की आजादी के लिए जब कुछ लोग घरों में बैठे थे। तब मंगल पांडेय भगत सिंध आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय आज सबके हक मान सम्मान स्वाभिमान की लडाई लड़ रहे हैं । सभी सवर्ण समाज के लोग से कहना चाहता हूं कि आप सभी घर से निकले अपने समाज के हक स्वाभिमान सम्मान की लडाई में सर्वेश पाण्डेय का साथ दे।

सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप के नाम से भारतीय इतिहास गुंजायमान है जिन्होंने ने मुगलों को छटी का दूध पिला दिया था इनकी बिरता की कथा से भारत भूमि गैरान्वित हैं महाराणा प्रताप एक बहादुर राजपूत थे जिन्होंने ने हर परिस्थिति मे अपने राज्य राज्य की प्रजा की रक्षा की इन्होने ने सदैवअपने परिवार से उपर प्रजा का मान सम्मान किया एक ऐसे राजपूत थे जिनकी बिराता को अकबर भी सलाम करता था इस अवसर पर गोविन्द सिंह गहमरी जुगल किशोर पाण्डेय योगेश सिंह जयप्रकाश सिंह हवलदार सिंह चंद प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री स्थानीय छतरी समाज के लोग सामिल रहे।

lucknow

May 10 2023, 12:48

*मैरिज हॉल के बाहर से पत्नी को भगा ले गया पति,फिर कर दी हत्या*


लखनऊ।महानगर क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार के पिता ने बड़े सपने देखकर बेटी की शादी प्रेम प्रसंग को स्वीकार करते हुए तय कर दी थी फिर जिस दिन शादी थी उसी दिन पति मोटरसाइकिल से पत्नी को मैरिज हॉल के बाहर से भगा ले गया और जंगलों में पत्नी की हत्या करके फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक पुराना महानगर में रहने वाले मजदूर संजय कुमार कश्यप की बेटी कोमल कश्यप जो घरो में बर्तन,चौका का कार्य करती थी उसका प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों से सेमरौता तिलोई रायबरेली में रहने वाले राहुल मौर्या के साथ चल रहा था।संजय कुमार ने राहुल से बात करके विवाह करने की मंजूरी दे दी।

बीते 04 मई को कोमल और राहुल का विवाह अलीगंज डंडइया बाजार में स्थित बाल गोविन्द जी मैरिज हॉल से सुनिश्चित किया गया और संजय कुमार ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी।04 मई को जब विवाह होना था तो राहुल चुनाव के कार्य मे व्यस्त हो गया और बारात ले जाने की तैयारी राहुल ने नही की थी।फिर राहुल 04 मई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोमल को फोन करके मैरिज हॉल के बाहर बुलाया और कोमल को मोटरसाइकिल से भगा कर अपने साथ ले गया।

यह सुनते ही संजय कुमार के होश उड़ गए और महानगर पुलिस को सूचित करते हुए राहुल द्वारा कोमल को ले जाने की बात कही फिर महानगर पुलिस द्वारा पीड़ित संजय कुमार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।जब महानगर पुलिस की कार्यवाई से संजय कुमार संतुष्ट नही हुए तो 07 मई को मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर राहुल द्वारा बेटी कोमल को अगवा कर लेने की शिकायत दर्ज कराई थी।

मंगलवार को कोमल का शव पिकनिक स्पॉट कुकरैल कर जंगलों में मिलने का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।जबकि महानगर पुलिस ने आरोपी राहुल मौर्या को पहले ही हिरासत में लेते हुए शव की बरामदगी के लिए राहुल को अपने साथ कुकरैल जंगल मे ले गई थी।गहन पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया किया कोमल की गला दबाकर हत्या करने के बाद अपने घर चला गया था।

lucknow

May 09 2023, 19:42

*अवैध ताड़ी के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा*


सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाने की पुलिस ने अवैध ताड़ी के साथ दो लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

सोमवार को‌ समय लगभग 4 बजे औरावां रोड पर सुनील कुमार रावत पुत्र गुरुप्रसाद ग्राम सभा मीरानपुर थाना सरोजनी नगर उम्र लगभग 45 वर्ष सम्राट सिंह पुत्र स्व ब्रजकिशोर ग्राम सभा और औरावां थाना बंथरा उम्र लगभग 27 वर्ष को प्लास्टिक की पिपियां में भरकर 10 लीटर ताड़ी ले जा रहे थे जिसका लाइसेंस पुलिस ने मांगा तो नहीं दिखा सके।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

lucknow

May 09 2023, 19:22

वकील को मारने के लिए दौड़ाया


सरोजनीनगर/ लखनऊ। दिनेश सिंह एडवोकेट पुत्र स्व महादेव सिंह ग्राम सभा गढ़ी चुनौती थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा लिखाया है कि बीती 7 मई को समय लगभग 1:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़ा था।

तभी गांव के ही अखिलेश सिंह पुत्र काले सिंह उर्फ शिव कुमार सिंह घर पर चढ़कर कहने लगे तुम अपने आपको बहुत लगाने लगे हो तुम्हारी नक्शे बाजी मैं सही कर दूंगा। मैंने मना किया तो मां बहन की गालियां देने लगे।

जब मैंने गाली देने से मना किया तो अखिलेश सिंह मेरे दरवाजे पर लगी ईट उठाकर मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया मैं भागकर घर में घुसकर जान बचाई।पुलिस मामले की छानबीन करके कारवाही कर रही है।

lucknow

May 09 2023, 19:21

*हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो नर्सों की हुई तैनाती*


सरोजनीनगर /लखनऊ। जब मामला मीडिया और में उछला तो साहब ने सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए दो स्टाफ़ नर्सो को वापस पीएचसी हरौनी भेज दिया उनकी तानाशाही अभी कायम है।

जिस पीएचसी में चार नर्सों की तैनाती 6-6 घंटे की शिफ्ट के अनुरूप है वहां पर दो नर्स कैसे जिम्मेदारी संभाल पाएंगी यह सवाल अभी भी कायम है क्योंकि सरोजनीनगर सीएचसी के प्रभारी डॉ अंशुमान ने अभी हरौनी पीएचसी की दो नर्सों को अपने यहां ही रोक रखा है।

आशा बाहुओं की नाराजगी मंगलवार को भी जारी रही।नियम के अनुरूप बंथरा के हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 स्टाफ़ नर्सो की आवश्यकता है क्योंकि कि सभी की ड्यूटी 6-6 घंटे की होती है लेकिन सरोजनीनगर सीएचसी प्रभारी व सीएमओ लखनऊ की मिलीभगत से हरौनी पीएचसी में सिर्फ दो स्टाफ़ नर्सो को ही भेजा गया है।

आपको बता दें कि सीएमओ ने मार्च में 3 स्टाफ़ नर्सो को हरौनी पीएचसी भेजने का आदेश जारी किया था। जो स्टाफ़ नर्से मंगलवार यहां आई है उनका कहना है कि जब तक दो और स्टाफ़ नर्से नही आयेगी तब तक डिलीवरी कार्य नहीं शुरू हो पायेगा। लगभग तीन साल से हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद पड़ी डिलीवरी सुविधा को पुनः चालू करवाने के लिए सांसद मोहनलालगंज/केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक राजेश्वर सिंह केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेहद करीबी भाजपा नेता विरेंद्र रावत के अथक प्रयास से लगभग तीन साल से बंद पड़ी डिलीवरी सुविधा बहाल हो सकी पारख महासंघ के सरोजनीनगर विधानसभा प्रभारी व भाजपा नेता विरेंद्र रावत सहित मीडिया प्रभारी, भाजपा, संदीप कुमार सहित आशा बहु स्नेह लता शुक्ला व क्षेत्र के लोगों ने स्टाफ़ नर्सो को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

विरेंद्र रावत व चौकी इंचार्ज हरौनी मून्ना लाल ने भी हरौनी पीएचसी वापस आयीं इन स्टाफ़ नर्सो को आश्वासन दिया कि वे निर्भीकता से कार्य करें। कोई भी परेशानी हो आप तत्काल पुलिस को फोन कर बुला सकती है। आज भी हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में न तो डिलीवरी सुविधा के लिए कोई उपकरण ही है और न ही यहाँ वार्ड व्याय, अर्दली सफाई कर्मी, आया, लैब टेक्नीशियन, हेल्पर भी नही हैं। वहीं डिलीवरी वार्ड में गंदगी का अम्बार है। ऐसी अव्यवस्थाओं के बीच 42 गांवो के मरीजों का जिम्मा संभालने वाले पीएचसी हरौनी में पुनः स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर ला पाना एक बड़ी चुनौती है।

lucknow

May 09 2023, 15:51

आखिरी सांस थमने तक विनोद अपने बेटे का कसता रहा गला, फिर लगा लिया खुद को फांसी , यह सब सोच कर घटना के दूसरे दिन भी सहमी हुई है मासूम मानवी


लखनऊ। राजधानी के अमेठी कस्बे के मुंशीगंज इलाके में सोमवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। एक पिता ने सो रहे छह साल के बेटे का तार से गला कसकर उसे मार दिया और फिर खुद फांसी लगा ली। इससे पहले जब उसकी आठ साल की बेटी भाई को बचाने का प्रयास कर रही थी तो उसकी भी गर्दन में तार लपेटकर कस दिया। गनीमत रही कि वह किसी तरह भाग निकली।

भाई को आंखों के सामने तपड़ते देखने के कारण नहीं भूल पा रही मंजर

मुंशीगंज निवासी विनोद यादव (43) प्राइवेट वाहन चलाता था। उसकी पत्नी राधा की मौत हो चुकी है। वह घर पर बेटे श्याम सुंदर व बेटी मानवी के साथ रहता था। निर्दयी विनोद ने बहुत ही निर्ममता से बेटे श्याम सुंदर का कत्ल किया। जब वह तार से गला कस रहा था तो मासूम छटपटाकर उसके हाथ पकड़ रहा था। आखिरी सांस थमने तक विनोद उसका गला कसता रहा। एक पल को भी उसका दिल नहीं पसीजा। जब यकीन हो गया कि बेटा मर गया तब वह फंदा लगाकर खुद लटक गया। विनोद की मासूम बेटी मानवी के दिल और दिमाग में दहशत के ये पल कैद हो गए हैं। वह सहमी हुई है। हत्या की चश्मदीद है। उसने अपनी आंखों से भाई को तड़पते देखा है। इसलिए वह स्तब्ध रह गई है।

वैसे तो पापा गलती करने पर मारते थे लेकिन यह अनुमान नहीं था की मार ही डालेंगे

बातचीत करते हुए मानवी ने कहा कि वह पापा और भाई के साथ ही रोज सोती थी। गलती करने पर पिटाई होती थी, लेकिन ऐसा नहीं लगा था कि पापा कभी मार देंगे। मानवी ने पुलिस को बताया कि जब उसके पापा भाई को मार रहे थे तो वह चीख रही थी कि उसको छोड़ दें लेकिन वह नहीं माने। उसको भी मारने का प्रयास किया।

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए विनोद पर हत्या का केस दर्ज किया है। चूंकि विनोद खुदकुशी कर चुका है, लिहाजा विवेचना पूरी कर केस बंद करेगी।पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर कई फटे हुए पन्ने पड़े मिले। उसमें सुसाइड नोट संबंधी बातें लिखी थीं। डीसीपी का कहना है विनोद ने कई बार नोट लिखा और उसको फाड़ा। आखिर में एक पेज का नोट लिखा। जो सुरक्षित रखा मिला। इससे स्पष्ट है कि उसने काफी देर पहले वारदात को अंजाम देने की साजिश रच ली थी। साजिश के तहत की उसने बेटे को मारकर फंदा लगाया।

एक दिन राधा के देवर ने मां के कहने पर उसको थप्पड मारे थे

घटना की सूचना मिलने पर मृतक विनोद का साला बाराबंकी के सतरिख स्थित भिठौली कला गांव निवासी नीरज यादव रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने राधा के मायके वालों से भी घटना को लेकर बातचीत की। हालांकि बिना किसी शिकवा शिकायत के नीरज अपनी भांजी मानवी को साथ लेकर घर वापस चला गया।

दरअसल राधा की मौत के बाद से बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो गई। हालात ये हो गए कि इस बार मृतक श्याम सुंदर का कक्षा एक और मानवी का दाखिला कक्षा चार में नहीं हो सका और दोनो बच्चे घर में कैद हो गए। विनोद की पत्नी राधा ने भी आत्महत्या की थी। इसे लेकर सुसाइड नोट में विनोद ने कुछ बातों का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि मां के पास राधा के कुछ जेवर रखे थे। जिसे मांगने पर उसके माता-पिता से विवाद होता था। एक दिन राधा के देवर ने मां के कहने पर उसको थप्पड मारे थे। इससे आहत होकर वह बिना बताए घर से चली गई थी और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी।

lucknow

May 09 2023, 15:09

कानपुर में सीएम योगी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर बोला हमला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। मंगलवार शाम छह बजे से प्रचार की गाड़ियों पर ब्रेक लग जाएगा। ऐसे में भाजपा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर दौरे पहुंचे थे।

दक्षिण कानपुर क्षेत्र में किदवई नगर के कमर्शियल मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया। यहां उन्होंने मंच से पांच निकाय क्षेत्रों को साधने का काम किया। सीएम ने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार ने प्रदेश को कई दशक पीछे धकेला था। भाजपा ने विकास की गति को तेज किया है। कानपुर में पहले कट्टे बनते थे। उपद्रव और दंगे होते थे। अब उत्सव मनते हैं, युवाओं के हाथों में पहले तमंचे होते थे...अब टैबलेट्स हैं।

कानपुर में अब दंगा कर्फ्यू नहीं होता है। कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रोडक्टिविटी बढ़ी है। कानपुर में इसी महीने एयरपोर्ट का हम उद्घाटन करने वाले हैं। रिंग रोड बनने वाली है। मेट्रो का काम भी चल रहा है। आज गुंडा टैक्स और वसूली नहीं हो रही है। लोगों को सुरक्षा के साथ विकास मिल रहा है।

बता दें कि सीएम योगी के आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका जमकर स्वागत किया। उनके साथ मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले सहित भाजपा के अन्य नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहे।

जनसभा में सीएम योगी ने सपा अध्य़क्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि उनका निकाय चुनाव को कूड़ा उठाने का चुनाव करार देने का बयान छह करोड़ लोगों का अपमान है। योगी बोले कि दरअसल यह कूड़ा नहीं, सपा-बसपा के कचरे, गंदगी, अराजकता को साफ करने का चुनाव है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी सुबह 11.15 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से उनका हेलिकॉप्टर निराला नगर रेलवे मैदान पर बने हैलीपैड पर उतरा। इसके बाद वह कार के माध्यम से जनसभा स्थल पर पहुंचे।

lucknow

May 09 2023, 15:06

बसपा प्रमुख मायावती ने की मतदान करने की अपील, बोलीं- बेरोजगारी , महंगाई और गरीबी से मुक्ति पाने के लिए वोट करना जरूरी


लखनऊ ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी है। अतः 11 मई को दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील है।

मायावती ने यूपी निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में जनता से ज्यादा जोश व लगन के साथ वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वोट करना जनविरोधी सरकारों को सबक सिखाने का सही तरीका है। उन्होंने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिए मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने जनता से बसपा को वोट करने की अपील की है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बसपा को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।

lucknow

May 09 2023, 14:58

फिल्म 'द केरल स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री होगी, सीएम योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे


लखनऊ । फिल्म 'द केरल स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री होगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर देखी। मुख्यमंत्री योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने की कहानी कहती है। फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है।

आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

द केरल स्टोरी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की थी

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द केरल स्टोरी' पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'द केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।