वही व्यक्ति जिन्दा है जो अपने समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित हो: सूरज प्रसाद चौबे
लखनऊ । बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 483 जयंती सवर्ण आर्मी के प्रदेश कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक एस के राय को परशुराम का फरसा देकर समानित किया गया। सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने किया विशिष्ठ अतिथि ठाकुर गोविन्द सिंह गहमरी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
उपस्थित सवर्ण समाज को सम्मोधित करते हुए सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि भारत के सबसे बीर योद्धा महाराणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई 1540को राजस्थान के कुभालागढ़ मे हया था महाराणा प्रताप को सन 1572 मे मेवाड़ का शासक बनाया गया था मेवाड़ को सुरछित रखने के लिए उन्होंने कई युद्ध लड़े जीते लेकीन सबसे प्रसिद्ध युद्ध तत्कालीन मुगल बादशाह अकबर के के खिलाफ हल्दी घाटी का युद्ध लड़ा महाराणा प्रताप को जालोर की उनकी मां महारानी जयबंता बाई सोगरा ने युद्ध कैसल सिखाया था हल्दी घाटी युद्ध पर जानें से पहले महाराणा प्रताप नेएक बार कहा था की देवी देवता के सामने शपथ लेता हू की मैं एक भूसे के बिस्तर पर सो जायगा यौर पत्तल पर खायुगा और महल को जंगलों में रहने के लिए छोड़ दुगा तब तक की मैं चित्तौड़ की महिमा वापस नाही लायुगा।
महाराणा प्रताप ने अपन पूरा जीवन मेवाड़ की रक्षा यौर राष्ट्र को समर्पित किया सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय ने कहा कि महाराणा प्रताप मातृ भूमि के प्रति प्रेमी रखने वाले बीर और देश भक्त राजपूत थे वह एक अहंकारी लेकीन जिम्मेदार व्यक्ति थे वह निर्वासन में जानें के बजाय खुद को समाप्त कर सकतें थे वहीं व्यक्ति आज जिंदा है जो अपने समाज राष्ट के लिए समर्पित हो देश की आजादी के लिए जब कुछ लोग घरों में बैठे थे। तब मंगल पांडेय भगत सिंध आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय आज सबके हक मान सम्मान स्वाभिमान की लडाई लड़ रहे हैं । सभी सवर्ण समाज के लोग से कहना चाहता हूं कि आप सभी घर से निकले अपने समाज के हक स्वाभिमान सम्मान की लडाई में सर्वेश पाण्डेय का साथ दे।
सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप के नाम से भारतीय इतिहास गुंजायमान है जिन्होंने ने मुगलों को छटी का दूध पिला दिया था इनकी बिरता की कथा से भारत भूमि गैरान्वित हैं महाराणा प्रताप एक बहादुर राजपूत थे जिन्होंने ने हर परिस्थिति मे अपने राज्य राज्य की प्रजा की रक्षा की इन्होने ने सदैवअपने परिवार से उपर प्रजा का मान सम्मान किया एक ऐसे राजपूत थे जिनकी बिराता को अकबर भी सलाम करता था इस अवसर पर गोविन्द सिंह गहमरी जुगल किशोर पाण्डेय योगेश सिंह जयप्रकाश सिंह हवलदार सिंह चंद प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री स्थानीय छतरी समाज के लोग सामिल रहे।
May 10 2023, 16:58