*हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो नर्सों की हुई तैनाती*
सरोजनीनगर /लखनऊ। जब मामला मीडिया और में उछला तो साहब ने सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए दो स्टाफ़ नर्सो को वापस पीएचसी हरौनी भेज दिया उनकी तानाशाही अभी कायम है।
जिस पीएचसी में चार नर्सों की तैनाती 6-6 घंटे की शिफ्ट के अनुरूप है वहां पर दो नर्स कैसे जिम्मेदारी संभाल पाएंगी यह सवाल अभी भी कायम है क्योंकि सरोजनीनगर सीएचसी के प्रभारी डॉ अंशुमान ने अभी हरौनी पीएचसी की दो नर्सों को अपने यहां ही रोक रखा है।
आशा बाहुओं की नाराजगी मंगलवार को भी जारी रही।नियम के अनुरूप बंथरा के हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 स्टाफ़ नर्सो की आवश्यकता है क्योंकि कि सभी की ड्यूटी 6-6 घंटे की होती है लेकिन सरोजनीनगर सीएचसी प्रभारी व सीएमओ लखनऊ की मिलीभगत से हरौनी पीएचसी में सिर्फ दो स्टाफ़ नर्सो को ही भेजा गया है।
आपको बता दें कि सीएमओ ने मार्च में 3 स्टाफ़ नर्सो को हरौनी पीएचसी भेजने का आदेश जारी किया था। जो स्टाफ़ नर्से मंगलवार यहां आई है उनका कहना है कि जब तक दो और स्टाफ़ नर्से नही आयेगी तब तक डिलीवरी कार्य नहीं शुरू हो पायेगा। लगभग तीन साल से हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद पड़ी डिलीवरी सुविधा को पुनः चालू करवाने के लिए सांसद मोहनलालगंज/केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक राजेश्वर सिंह केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेहद करीबी भाजपा नेता विरेंद्र रावत के अथक प्रयास से लगभग तीन साल से बंद पड़ी डिलीवरी सुविधा बहाल हो सकी पारख महासंघ के सरोजनीनगर विधानसभा प्रभारी व भाजपा नेता विरेंद्र रावत सहित मीडिया प्रभारी, भाजपा, संदीप कुमार सहित आशा बहु स्नेह लता शुक्ला व क्षेत्र के लोगों ने स्टाफ़ नर्सो को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
विरेंद्र रावत व चौकी इंचार्ज हरौनी मून्ना लाल ने भी हरौनी पीएचसी वापस आयीं इन स्टाफ़ नर्सो को आश्वासन दिया कि वे निर्भीकता से कार्य करें। कोई भी परेशानी हो आप तत्काल पुलिस को फोन कर बुला सकती है। आज भी हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में न तो डिलीवरी सुविधा के लिए कोई उपकरण ही है और न ही यहाँ वार्ड व्याय, अर्दली सफाई कर्मी, आया, लैब टेक्नीशियन, हेल्पर भी नही हैं। वहीं डिलीवरी वार्ड में गंदगी का अम्बार है। ऐसी अव्यवस्थाओं के बीच 42 गांवो के मरीजों का जिम्मा संभालने वाले पीएचसी हरौनी में पुनः स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर ला पाना एक बड़ी चुनौती है।
May 09 2023, 19:22