नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 दिनों के अंदर 242 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले मे अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई मे पुलिस ने 7 दिनों के अंदर बड़ी संख्या मे फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि दिनांक विगत सात दिनों के अन्दर (01 मई से 07 मई 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं।
हत्या 06, लूट 02, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 11, हत्या के प्रयास 15, पुलिस पर हमला 26, बलात्कार 01, पोक्सो 03, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 30, अन्य गंभीर आरोप में 50, अन्य गिरफ्तारी 98 कुल 242 गिरफ्तारियां की गई हैं।
विभिन्न समानों की बरामदगी की गई है, जो निम्नवत है
देशी शराब की बरामदगी 589 लीटर, विदेशी शराब 20.05 लीटर, वाहन अन्तर्गत मोटसाईकिल 10, ट्रैक्टर 06, आग्नेयास्त्र में एल0एल0आर0 राईफल 01, कारतूस 15, वाहन चेकिंग में फाईन 73 हजार रूपया, अन्य बरामदगी में महुआ घोल विनष्ट 60 लीटर, तसला 02, अपहृता 04, 12 वोल्ट का बैट्री 03, मोबाईल 18, नोटबुक 01, कस्टमर डाटा 86 पेज बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
May 09 2023, 15:44