सरायकेला:जॉनी इलेवन को हराकर बोमशंकर की टीम बना विजेता
सरायकेला :- रविवार की रात को चांडिल कॉलेज मैदान में लकी बॉयज क्लब चांडिल द्वारा आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमीयर लीग का आतिशबाजी के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच के पूर्व प्रशासन एकादश बनाम चांडिल के नागरिक एकादश के बीच खेला गया. जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने 10 ओवर खेल कर 80 रन का लक्ष्य दिया।
वही चांडिल के नागरिक एकादश की टीम ने 8.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. जिसमे नागरिक एकादश टीम के पप्पू वर्मा ने 14 गेंदों में 45 रन बनाकर को मैन ऑफ द मैच चुने गए. फाइनल मैच के पूर्व जमकर आतिशबाजी हुई.
आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगो भीड़ उमड़ी. आतिशबाजी वो खेल देखने के लिए काफी संख्या महिलाएं भी पहुंची. इसके साथ चैनपुर के आर्टिस्ट शौरभ प्रामाणिक को इंस्पेक्टर के हाथों सम्मनित किया गया।
आतिशबाजी के साथ दूधिया रोशनी में फाइनल मैच खेला गया. जिसमे
फाइनल मुकाबले में बोमशंकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन का लक्ष्य दिया. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉनी इलेवन की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर महज़ 79 रन ही बना पाया।
फाइनल मैच में बोमशंकर टीम के रूपु को मैन आफ द मैच दिया गया!फाइनल मैच मे रूपु ने बल्लेबाजी मे 18 गेंद मे 20 रन और गेन्दबाजी मे 4 ओवर 18 रन देकर 3 विकेट लिए . टूर्नामेंट मेन ऑफ़ दा सीरीज सोनू हांसदा बेस्ट बॉलर बड़का बेस्ट फिल्डर संजय कालिंदी बेस्ट कीपर बुबुन चाँद बेस्ट एक्टिव प्लयेर यशीन चांडिल में दूसरी बार हो रही नाईट गेम देखने के लिए रविवार की रात को चांडिल समेत जमशेदपुर, पोटका, जादूगोड़ा, बलरामपुर आदि जगह से फाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक खेल देखने पहुंचे.
वही विजेता टीम बोमशंकर को नगद
51 हजार व ट्रॉफी, उपविजेता टीम जॉनी इलेवन की टीम को नगद 31 व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा लीग मैच में अच्छा खेल प्रदर्शन करने वाले बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर, वेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ियों को कप, मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर समाजसेवी सेवा ही संस्थापक के राकेश वर्मा, चांडिल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी अजीत कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, चौका के थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, खगेन महतो, नवीन पसारी, सपन गुप्ता, पप्पू वर्मा, आशिष कुंडू, नीतीश दा, निताई दा, तरुण साव, मनोज राय, बाबलु मोदक, खुदी सिंह सरदार, बनू सिंह, मनोहर सिंह, मंगल मांझी, सुजीत हांसदा, अर्जुन सिंह, चंदन वर्मा, नितेश तिवारी एवं लकी बॉयज क्लब के सदस्यगन उपस्थित थे।
May 09 2023, 15:43