निकाय चुनाव : आज शाम को दूसरे चरण का थम जाएगा प्रचार, प्रेक्षकों की चुनाव की सभी तैयारियों पर रहेगी निगाह
लखनऊ । निकाय चुनाव का पहला चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। इस चरण में मतदाओं को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा खूब जनसभा की जा रही है। अब 38 जिलों में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार मंगलवार शाम थम जाएगा। इसके लिए जहां राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है तो वहीं चुनाव प्रेक्षकों ने भी जिलों में जाकर कमान संभाल ली है। वह चुनाव की सभी तैयारियों पर निगाह रखेंगे।
19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे
दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा। यह चुनाव 07 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों पर कराया जा रहा है। साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव होगा। कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है। इस चरण में मत 19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे
दूसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग कराएं। वह सोमवार को आईजी कानून एवं व्यवस्था डा. संजीव गुप्ता के बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे। मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाए। लापरवाही पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त भी यदि जरूरत पड़े पुलिस बल तैनात करें।
May 09 2023, 08:50