बिनोद यादव ने बैडमिंटन चैंपियन राज आर्यन को खेल सामग्री देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया ।
नवादा 7 मई । जिले में खेल प्रतिभा को उभारने और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध राजद के प्रदेश महासचिव और नवादा लोकसभा क्षेत्र के भावी प्रत्यासी भाई बिनोद यादव ने आज नवादा परिषदन में जिले के चर्चित बैडमिंटन चैंपियन राज आर्यन को खेल सामग्री देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया ।
ग्यारह हजार रूपये का बैडमिंटन समेत स्पोर्ट शू , ब्रांडेड जर्सी और आकर्षक शील्ड प्रदान करते हुए उन्होंने गौरवपूर्ण लहजे में कहा कि नवादा की धरती जितना अतीत में उर्वर थी उतनाही आज भी है और कल भी रहेगा ।
राज आर्यन जैसे खिलाडी जब प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चैंपियन बनता है तो हम सबों का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है । उन्होंने ऐसे खिलाडियों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । मौके पर उपस्थित वरिष्ठ खेल प्रेमियों ने राज आर्यन को आशीर्वाद देते हुए राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर चैंपियन बनने की कामना की ।
खासकर प्रिन्स तमन्ना , शशिभूषण सिंह अधिवक्ता , शकील अहमद , जितेंद्र प्रसाद शर्मा , सुग्रीवलाल , पत्रकार अरविन्द कुमार , सुरेन्द्र यादव , रवीन्द्र यादव , देवनंदन प्रसाद आदि ने भरोसा जताया कि राज आर्यन की प्रतिभा से जिले में अन्य खिलाडियों को भी प्रेरणा मिलेगी ।
राज आर्यन ने नवादा वासियों को भरोसा दिलाया कि मेहनत संघर्ष और आपके आशीर्वाद के बदौलत राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय चैंपियन बन सकूँगा ।
May 08 2023, 19:19