*धड़ल्ले से हो रहा खनन का कारोबार, कार्रवाई करने से झिझक रहे जिम्मेदार*
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिना अनुमति के दिन-दहाड़े खनन माफिया सैकड़ों घन मीटर खनन की घटना को अंजाम देते हैं लेकिन स्थानीय जिम्मेदार जानकारी और शिकायत के बाद भी कारवाई करने में झिझकते नजर आते हैं।
क्षेत्र के लिदेहना, परसहना, सरायखत्री, देवी नगर, नरायनपुर, लौव्वावीरपुर, परसापुर, सिरसा, खडौंवा, माझा राठ सहित दर्जनों गांव में ये खनन माफिया सक्रिय हैं। बीते दिनों मधवापुर गाँव में नायब तहसीलदार रंजन मौर्या द्वारा खनन पर कारवाई की गई थी जिसके बाद घटनाओं में कमी आई थी लेकिन अब एक बार फिर क्षेत्र में खनन की घटनाओं की बाढ आ चुकी है।
रविवार को देवीनगर में खनन माफियाओं द्वारा रैपर मशीन लगाकर बिना अनुमति के खनन किया जा रहा था इस संबध में स्थानीय लेखपाल राम नरायन बिंद से बात की गई तो उन्होंने मौके पर पंहुचने में असमर्था जाहिर की वहीं नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने कारवाई करने की बात कही है। रविवार को ही जटमलपुर गाँव में सड़क किनारे खनन कर रहे लोग मौके पर पंहुचते ही फरार हो गए। वहीं लिदेहना ग्रंट में बडे पैमाने पर हो रहे खनन के मामले में स्थानीय लेखपाल रमेश त्रिपाठी ने अनुमति होने का हवाला दिया।
इस मामले में एसडीएम ने क्या कहा, जनिए
दो दिन पहले नरेंद्रपुर गाँव में सरकारी तालाब पर खनन माफिया विनय पाठक द्वारा जेसीबी से दूसरी बार खनन किया गया स्थानीय लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन खनन के समय उनका नंबर बंद ही रहता है।बीते सप्ताह क्षेत्र के दुल्लापुर, तुलसीपुर माझा, भोपतपुर, विश्नोहरपुर, कोल्हमपुर इमाम सहित कई गाँवों में खनन माफियाओं ने खनन की घटना को अंजाम दिया लेकिन स्थानीय जिम्मेदारों के द्वारा अधिकतर मामलों में अनभिज्ञता जाहिर की गई तो कुछ मामलों में मौके पर पंहुचने के बाद भी कारवाई के नाम पर लीपापोती की गई। इस ढुलमुल रवैये से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस संबध में उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि लगातार बढ़ रही खनन की घटनाओं के संबंध में स्थानीय लेखपालों से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



May 08 2023, 16:09