*डीएम सीडीओ ने नगर निकाय चुनाव प्रशिक्षण का लिया जायजा*
संतकबीरनगर- डीएम क सीडीओ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु हीरालाल इण्टर कॉलेज खलीलाबाद में 10 कक्षों में पोलिंग पार्टी (पीठासीन/मतदान अधिकारी) का दो पाली में प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक कक्ष में 07 पार्टियों के कुल 28 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोनो पालियों में कुल 555 मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया, 05 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें। जिन्हें 09 मई 2023 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हीरालाल इण्टर कॉलेज में आयोजित पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर द्वारा पी0पी0टी0 पर सिलसिलेवार समझाते हुए बारिकी से प्रशिक्षित किया गया। हीरालाल इण्टर कॉलेज के अरविन्द ऑडिटोरियम में फेसिलेटेशन सेन्टर बनाया गया हैं जिसमें अलग-अलग जनपद के सभी नगर पालिका सहित नगर पंचायतों हेतु पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु 08 पार्टियों को लगाया गया है।
जिलाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतदान के दिन सम्पन्न कराई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं एवं सभी नियमों को बारिकी से समझ ले। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस लिए मतदान प्रक्रिया के सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण को गम्भीरता से ले। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अच्छा होगा तो मतदेय स्थल पर कोई दिक्कत नही होगी।
May 07 2023, 18:09