अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बाइक, बाइक सवार महिला की मौत
पूर्णिया : जिले के बायसी में बीते शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बाइक अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूल से नीचे गिरते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त इस बाइक पर दंपत्ति के अलावा एक साल का नवजात भी मौजूद था। हादसे के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ता देख मां ने नवजात को बचाने के लिए उसे अपने गोद से जकड़ लिया। इस हादसे में मां ने नवजात को किसी तरह बचा लिया। मगर वह खुद दुनिया छोड़ गई। वहीं इस घटना में बाइक सवार युवक की हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान 22 वर्षीय रफत जहां के रूप में हुई है। जो जिले के कसबा थानाक्षेत्र के संझेली गांव की रहने वाली थी। वहीं बाइक सवार युवक की पहचान कसबा थाना के बजगाओ पंचायत के गरगट्टा निवासी मो इबराल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार ये दंपत्ति नवजात को साथ लिए कसबा से बायसी दालकोला जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
घटना के संबंध में परिजन मो समीम और मो मंजर आलम ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। एक साल पहले ही उनका बच्चा हुआ था। मो इबराल आज देर दोपहर पत्नी रफत जहां और अपने बेटे को लेने अपने ससुराल कसबा के संझेली गांव आया था। घंटे भर बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बाइक से दालकोला के लिए निकला। तभी बायसी पूल पर युवक ने बाइक का नियंत्रण खो दिया। बाइक अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी।
वहीं मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे से अपने बच्चे को बचाने के लिए रफत जहां ने नवजात को कोख से लगा लिया। जिगर के टुकड़े को बचाने के खातिर मां ने अपने जान की बाजी लगा दी। हादसे में नवजात तो बच गया। मगर वह खुद को नहीं बचा सकी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवती ने मौके पर ही दम तोड दिया। मगर नवजात को एक खरोच तक नहीं आई। वहीं इस घटना में बाइक सवार युवक रफत जहां के पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पूर्णिया के निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
वहीं बायसी थाना से आए पुलिसकर्मी राहुल कुमार राय ने बताया कि उन्हे फोन पर हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम कराई जा रही है।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
May 07 2023, 16:56