नवादा बैडमिंटन मैच में जिला प्रशासन की मौजूदगी में बैडमिंटन हॉल में किया गया मैच का आयोजन
नवादा जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले बैडमिंटन के इंडोर स्टेडियम में नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार राहुल कुमार सुमित आनंद मनीष सिंहा ने अंडर 19 बिहार बैडमिंटन के विजेता व नेशनल खिलाड़ी व लिटिल बैडमिंटन स्टार चैंपियन होने पर राज आर्यन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में फ्रेंडली मैच का आयोजन किया जिसमें राज आर्यन ने बैडमिंटन हॉल नवादा में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन खेल का जलवा दिखाया ।
जिला प्रशासन नवादा अधिकारी डीडीसी उप विकस आयुक्त ,ट्रेनी आईएस अपूर्वा त्रिपाठी ,एसडीएम अखिलेश कुमार सीओ पकरिवर्मा ,हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सर्किल इंस्पेक्टर वारिश्किगंज ,उम्दा प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाकर खेल का आनंद लिए ।
इस दौरान बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन खिलाड़ियों , छोटे-बड़े बच्चे व उनके अभिभावक समाज सेवी शिक्षाविद ने राज आर्यन के खेल से आश्चर्यचकित होकर खूब तालियां बजाई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि बहुत गर्व की बात है कि नवादा जैसे छोटे जगह में जहां खेल को बढ़ावा मिला है आगे को कायम रखना रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है
उन्होंने बच्चों को कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों को खेलना चाहिए जैसे खेल चाहे कोई हो बैडमिंटन क्रिकेट फुटबॉल ताइक्वांडो रग्बी अपना समय खेल में भी लगाएं खेलने से मन और तन दोनों स्वस्थ रहता है
ट्रेनी आईएएस अपूर्व त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को सम्मान समारोह में राज आर्यन की बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
जिला के खिलाड़ियों को राज आर्यन से सीख लेने की जरूरत है अगर आर्यन इस तरह बैडमिंटन में मेहनत केरेगे तो अवश्य राष्ट्रीय व अंतरार्ष्ट्रीय स्तर मैच में गोल्ड मेडल प्राप्त केरेगे ।
बोले सदर एसडीओ अखिलेश कुमार
नवादा जिला के खेल का अच्छा माहौल है नवादा के होनहार खिलाड़ी ने देश व बिहार में नवादा का नाम रौशन किया है ।
राज आर्यन की उपलब्धि बहुत काबिले तारीफ है एक ही टूर्नामेंट में तीन ट्रॉफ़ी अपने नाम गर्व की बात है ।
इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन आला अधिकारी उप विकास दीपक कुमार मिश्रा ट्रेनी आईएस अपूर्वा त्रिपाठी ,सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ,जिला खेल पदाधिकारी एसडीएम अखिलेश कुमार सीओ पकरिवर्मा ,हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सर्किल इंस्पेक्टर वारिश्किगंज ,नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार ,सुमित आंनद ,राहुल कुमार ,मनीष सिन्हा ,दून पवलिक स्कूल के प्रोपराइटर रूपक सर ,सहित कई सामाजिक शिक्षाविद गणमान्य मौजूद रहे
May 07 2023, 12:41