*आठ बूथों पर कड़ी सुरक्षा में झूम कर पड़े वोट*
नवाबगंज (गोण्डा) जिले की बहुचर्चित सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने जमकर वोट डाले।निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार , उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक , क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी सहित तमाम आला अधिकारियों ने समय-समय पर बूथों पर पंहुच कर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित को जारी किए।
कस्बे में 25 वार्डों के मतदाताओं के मतदान हेतु गांधी विद्यालय, डीएवी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय डीएवी स्कूल,प्राथमिक विद्यालय पडाव उत्तरी, नगरपालिका कार्यालय,प्राथमिक विद्यालय पोख्ता दरवाजा, नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज सहित कुल 08 बूथ बनाये गये थे।
वहीं नगरपालिका कार्यालय को पिंक बूथ बनाया गया था जहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। लगभग सभी बूथों पर 6:45 पर मतदान शुरू हुआ। करीब 09 बजे गांधी विद्यालय बूथ पर अध्यक्ष पद के दो निर्दल प्रत्याशियों में मामूली झड़प के अतिरिक्त सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे और एसएसवी के जवान भ्रमण करते रहे। कस्बे की सभी दुकाने बंद रहीं।
इस बार मतदान में युवाओं और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया कड़ी धूप में भी मतदान के लिए लंबी कतारें बूथो पर लगी रहीं। प्रत्येक बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए मतदाताओं को मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया।
नगर पालिका चुनाव में पहली बार वोट देने के लिए आई संगीता ने बताया कि पहली बार मताधिकार का प्रयोग करके वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अध्यक्ष बने वह कस्बे का विकास करे।
वहीं 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी ने अपने नाती रितेश के साथ पंहुच कर मतदान किया।
कहरान मोहल्ले के राजेन्द्र पुत्र राम सूरत कुछ दिन पहले पैरालाइज हो चुके हैं लेकिन अपने बेटे के गोद में आकर उन्होंने मतदान किया। उन्होंने कहा कि कस्बे की सूरत और बेहतर होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने नगरपालिका कार्यालय में बने पिंक बूथ पर अभिनव नाम के युवक को दोबारा मतदान करते पाया जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
खबर लिखे जाने तक लगभग 74% मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो चुका था।


May 06 2023, 16:05