ट्रेन की चपेट में आये पांच मवेशी, मौके पर तीन की हुई मौत
नवादा : पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित सोनवर्षा हॉल्ट के समीप पांच पशु ट्रेन की चपेट में आ गई, जिसमें तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दो मवेशी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।
इस बड़ी दर्दनाक घटना के बाद पशुपालकों में कोहराम मच गया। पशु की चपेट में आने के बाद लगभग एक घंटा तक ट्रेन हॉल्ट के पास खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद मृत पड़े पशुओं को हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन गन्तव्य के लिए रवाना हुई।
बताया जाता है कि 03385 अप झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन सोनवर्षा हॉल्ट के पास से गुजर रही थी, तभी नागपुर गांव निवासी भुनेश्वर यादव की पत्नी बसंती देवी अपने पांच भैंसों को लेकर चराने गई, जो उक्त ट्रेन के चपेट में आ गई।
इस घटना में श्री यादव का तीन मवेशी की मौत वहीं हो गई, जबकि दो मवेशियों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। इस घटना से श्री यादव की पत्नी बसंती देवी की रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि परिवार का भरण-पोषण के लिए मवेशी ही एक मात्र सहारा था, जो एक साथ ट्रेन की चपेट में आ जाने से रोजी-रोजगार छिन गया।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी सोनवर्षा हाल्ट के पास कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसमें कई व्यक्तियों व मवेशियों की मौत हो चुकी है।लगभग एक साल पहले इसी स्थान पर एक पेंट लदा ऑटो रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान रेलवे पटरी पर फंस जाने के कारण मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था।
मालगाड़ी को नजदीक आते देख ऑटो चालक वाहन को पटरी पर छोड़कर जान बचाकर भागने में सफल रहा। इस तरह की बार-बार दुर्घटनाओं से सोनवर्षा एवं आस-पास के ग्रामीण हमेशा सदमे में रह रहे हैं। इसका निराकरण करने के लिए समपार फाटक बनाने की मांग कई बार हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक तथा दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक से वर्षों पूर्व आवेदन देकर किया जा चुका है।
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने खुद दानापुर मंडल जाकर डीआरएम से बात किया, जिसमें डीआरएम के द्वारा आश्वासन देकर कहा गया था कि स्पोर्ट वेरिफिकेशन के लिए हम खुद एक माह के अंदर आयेंगे, परंतु डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी न तो कोई रेल अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे और ना ही कोई जांच के लिए।ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित है की अभी तो सिंगल लाईन है जब डबल लाइन चालू हो जाएगा तो गांव की स्थिति और भी खतरनाक हो जायगी।
फिलवक्त इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत बना हुआ है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 05 2023, 21:13