छः नृत्य संस्कृति विरासत और परंपरा से जुड़ा है :चंद्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़: गोला प्रखंड के हेमंतपुर में छ: नृत्य कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गिरीडीह संसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित हुए मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि छः नृत्य झारखंड की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है झारखंड में भी छः नृत्य पर्व में सभी अच्छी बारिश की कामना करते हैं।
ताकि मंडा पुजा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नजारा दिखता है जिसमें बड़े तो बड़े, नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर सिर के बल झूलते नजर आते हैं. उनका उद्देश्य भगवान भोले शंकर से मन्नत मांगना होता है. इस दौरान सभी क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना करते हैं ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे और परिवार में खुशियां आए।
मौके पर आजसू वरिष्ठ नेता बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, नवीन कुमार महतो,जगदीश महतो राजेश कुमार महतो ,बाल गोविंद महतो, धर्मनाथ रजवार, दुर्जन ,दशरथ महथा ,जागेश्वर रजवार राधा नाथ महथा छः नृत्य पूजा समिति के अध्यक्ष संजय महतो, सचिव रवि कुमार बेदिया, प्रभाकर महतो, प्रदीप बेदिया, अंजनी कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित हुए..!
May 03 2023, 19:52