जल-जीवन-हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा की गई आयोजित
श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जल-जीवन-हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। उन्होंने जल जीवन हरियाली के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालें और जन-जन से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। आज जल जीवन हरियाली एवं हर खेत पानी, लघु सिंचाई विभाग, बिहार, पटना के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लाईव बेवकाॅस्टिंग सभाकक्ष में किया गया।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन हरियाली दिवस हर हर माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित की जाती है जिसमें आज दिनांक 02 मई 2023 को लघु सिंचाई के माध्यम से परिचर्चा प्रस्तुत की गयी। जल जीवन हरियाली के महत्व को बतलाया गया और सभी जिले में अतिक्रमित जल संरचनाओं को जल से जल अतिक्रमण मुक्त करने और उसके जीर्णोद्धार करने के बारे में बताए। साथ ही जीविका के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार का निर्देश दिए और सभी कार्य को समय से करने का निर्देश दिए।
श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा ने बताया कि जल-जीवन हरियाली सरकार की अति महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है, जिसमें सभी जीवों का जीवन जुड़ा हुआ है। सात निष्चय के पार्ट 02 में सभी खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था के तहत् लघु सिंचाई प्रमंडल नवादा के द्वारा 48 योजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें आधे से अधिक योजना पूर्ण हो चुकी है। नवादा जिले में किसानों के हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव कदम उठा रहा है। इसके तहत् आहर, पोखर, पईन, नहर आदि का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण किया जा रहा है। नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो पंचायत में लोदीपुर, जफरा और सहवाजपुर आहर पईन का जीर्णोद्धार पूर्ण हो गया है। जिसपर 221 लाख रूपये व्यय हुए हैं। नवादा प्रखंड में सिरपट पोखर का जीर्णोद्धार 83 लाख रूपये की लागत से पूर्ण किया गया है। वारिसलीगंज प्रखंड के चकवे राणा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य 85 लाख की लागत से पूर्ण किया गया है।
इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री सर्वेश कुमार चौधरी कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, श्री विष्व जीत प्रसाद जिला मिशन प्रबंधक (जल जीवन हरियाली), मो0 रजा मोहसिन मनरेगा एमआईएस पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहायक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग अनुमंडल नवादा एवं नवादा जिला के अन्नदाता उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।
May 03 2023, 14:22