केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को खुले तौर पर पेश किया सीएम पद का उम्मीदवार, लगवाये यह नारा
डेस्क : बिहार की राजनीति में लंबे समय तक सत्ता में होने के बावजूद यह कहा जाता है कि अगर प्रदेश में बीजेपी की अकेली सरकार बनती है तो सीएम कौन होगा। वहीं यह भी चर्चा होती रहती है कि बीजेपी के पास बिहार में सीएम पद का कोई चेहरा नहीं है। लेकिन अब लगता है कि बीजेपी को बिहार में सीएम पद के लिए चेहरा मिल गया है।
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को खुले तौर पार्टी के सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश कर दिया। उनकी राय रही कि सम्राट चौधरी प्रदेश का मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने लोगों से बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवाये। यह सब सम्राट चौधरी की मौजूदगी में हुआ।
दरअसल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बीते मंगलवार को सम्राट चौधरी पहली दफा बेगूसराय पहुंचे हुए थे। दिनकर भवन में उनके स्वागत में आयोजित समारोह में गिरिराज ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लड़ाई है। बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब मंदिर से लाउडस्पीकर हटता है तो मस्जिद से भी हटता है। बिहार में भी ऐसी ही सरकार चाहिए।
उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में हिंसा में जानबूझकर भाजपा से जुड़े लोगों को फंसाया जा रहा है। वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू सिद्धांतविहीन पार्टी है। 2025 के चुनाव में वह शून्य पर आउट होगी।












May 03 2023, 10:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
99.6k