भाजपा की जीत से ही नगर क्षेत्र का होगा समुचित विकास : सांसद राजा भैया
गोण्डा। नगर पालिका क्षेत्र गोण्डा के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं का जहां भारी हुजूम उतर रहाहै वहां प्रत्याशी के समर्थन में अयोध्या व अन्य क्षेत्रों के अध्यात्म से जुड़े संतों ने मतदाताओं से प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी को विजयी बनाने की अपील की है।भरत मिलाप चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप की अध्यक्षता में किया गया।
सभा में उमड़ें मतदाताओं के विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सांसद कीर्ति बर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार भाजपा की है तो नगर का विकास के लिए पालिका में भी भाजपा का ही अध्यक्ष होना चाहिए तभी ट्रिपल इंजन की सरकार जिले का समुचित विकास करा पाएगी । मतदाताओं का आह्वान करते सांसद ने पूर्व विधायक तुलसीदास रायचन्दानी की बहू लक्ष्मी रायचंदानी को विजयी बनाने का अनुरोध किया।
सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने कहा कि सपा शासन काल में नगर के व्यापारियों की दर्जनों दुकानें जलाई व लूटी गईं और पीड़ित व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया गया। नगर विकास का काम ठप कर विकास के धन की सुनियोजित रूप से लूट की गई। नगर पालिका को आतंक एवम भ्रष्ट्राचारियों से मुक्त करने के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत तवाना जरूरी हो गया है ।
भाजपा प्रत्याशी के पति राजेश राय चन्दानी ने कहा कि नगर पालिका में पिछले 20 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करा कर दोषियों को दंडित कराने का काम किया जाएगा एवम लूटे हुए धन की रिकबरी करा कर उस रुपये से विकास के काम कराए जाएंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता के के श्रीवास्तव एवं शिक्षाविद् अभय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्य धारा से अलग रहकर कोई चुनाव जीत नही सकता है, कायस्थ बिरादरी किसी व्यक्ति विशेष की धरोहर नही है। नगर के चहुमुखी विकास के लिए ईमानदार प्रत्याशी लक्ष्मी रायचन्दानी को जितवाना बहुत जरूरी है ।
सभा को सम्बोधित करने वालो में जिला प्रभारी अवनीश कुमार सिंह , डॉ रंजन शर्मा ,बजरंग दल के प्रान्तीय नेता गुड्डू वर्मा , महेश नारायण तिवारी , धीरेन्द प्रताप पाण्डेय , सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह , पुष्कर मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने पालिका क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी को विजई बनाने का आह्वान किया।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी शेष नारायण शर्मा ने देते हुए बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज मौर्य के संचालन में सभा मंच पर प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी, अयोध्या के संत बृज मोहन दास उर्फ राजू महन्त, कामाख्या देवी मंदिर के महन्त वीरेंद्र शास्त्री ,पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विद्या भूषण द्विवेदी, राजेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा , दीपक अग्रवाल , अभिषेक दत्त त्रिपाठी, श्याम सुंदर मौर्या , संतोष शुक्ला, उमेश शुक्ला , राजा बाबू गुप्ता , हरिप्रसाद सिंह, देव नारायण मिश्रा , स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष भैय्या लाल सोनी, फैशल शाह , रंजीत बाबा, राजेश रायचंदानी एवं राम गोपाल शाहू, मौजूद रहे ।
मंच के सामने भारी संख्या में पार्टी भक्त कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारों से मतदाताओं का उत्साह किया।
उधर जनसंपर्क के क्रम में चेयरमैन प्रत्याशी लक्ष्मी रायचन्दानी के साथ बीना राय , अर्चना उपाध्याय , सरिता तिवारी , पूनम श्रीवास्तव , पुष्पा गोस्वामी , रेखा श्रीवास्तव , ममता श्रीवास्तव , कंचन शुक्ला , विद्या पाण्डेय , साधना तिवारी , ऋचा पाण्डेय , अनिता तिवारी , मंजू सोनी , सोनी सिंह , सुगन्ध चौबे , सहित महिलाओं ने उपरहितन पुरवा , छेदी पुरवा , बलवंत पुरवा में घर घर जाकर लोगो का आशीर्वाद लिया ।


May 03 2023, 08:46