आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए नवादा न्यायमंडल के वरीय अधिवक्ताओं की हुई बैठक
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार पुरूषोत्तम मिश्र, विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज नवादा न्यायमंडल के वरिय अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ विचार विमर्ष किया गया। बैठक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र द्वारा उपस्थित सभी विद्वान अधिवक्ताओं से सुलहनीय वादों के निष्पादन में सहयोग करने का अपेक्षा किया गया। विद्वान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि नवादा न्यायमंडल में लंबित सुलहनीय वादों में नोटिस कर पक्षकारों को सूचित कर दिया गया है तथा थाना के माध्यम से सभी थाना अध्यक्ष को शत्-प्रतिषत् नाटिस तामिला कराने का निर्देष दिया जा चुका है। बैठक में उपस्थित वरीय अधिवक्ताओं ने सुलहनीय वादों के निष्पादन में सहयोग करने का आश्वासन दिये।
उपस्थित अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि सभी प्रकार के सुलहनीय वादों जैसे जीओ केसेज, माप तौल, वनवाद, श्रम वाद एवं एन आई एक्ट से संबंधित वादों, पूर्व विवादित वादों जैसे बैंकऋण, नीलाम पत्र वाद बिजली बिल सुधार से संबंधित विवाद, टेलीफोन तथा एम0 ए0 सी0 टी0 वादों के निष्पादन में जो भी सहयोग की आवष्यकता होगी उसे पुरी की जायेगी। इस मौके पर विद्वान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के अतिरिक्त विद्वान अधिवक्तागणः क्रमषः श्री अरूण कुमार सिन्हा अधिवक्ता नवादा, श्री सन्त शरण शर्मा अधिवक्ता, नवादा, मो0 तारीक अधिवक्ता, नवादा, श्री नवीण कुमार अधिवक्ता नवादा, श्री संजय प्रियदषी, अधिवक्ता, नवादा श्री महेष्वर प्रसाद अधिवक्ता, नवादा, श्री रामचन्द्र राजवंषी अधिवक्ता, नवादा श्री कृष्णकांत चैधरी अधिवक्ता, नवादा, श्री रामाश्रय यादव अधिवक्ता, नवादा, डा0 संजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता, नवादा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के लिपिक राकेष कुमार उपस्थित हुए।
(2)
ग्राम कचहरी में लंबित वादों के लिए हुई बैठक
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देष के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों एवं प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों एवं प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देष दिया गया कि अपने प्रखंडों के ग्राम पंचायतों में लंबित ग्राम कचहरी के वादों कोष्प्री सिटिंग के माध्यम से उभयपक्षों को सुलह हेतु प्रेरित करें। ज्ञातव्य हो कि लोक अदालत में पूर्व बैठक के माध्यम से सुलहनीय वादों को उभयपक्षों के उपस्थिति के आधार पर सुलह का कार्य किया जा रहा है साथ ही चिन्हित सूची में अंकित वादों सुलह हेतु सार्थक प्रयास करें ताकि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों का अधिक से अधिक निष्पादन हो सके साथ ही निर्देशित किया गया कि पंचायत से संबंधित अधिक से अधिक मामले का निपटारा करावें।
इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी क्रमषः नवादा, कौवाकोल, अकबरपुर, रोह, रजौली, पकरीबरावाॅं, नारदीगंज तथा मेसकौर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा उपस्थित थे।
May 02 2023, 20:37