नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या में फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारियां
श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि दिनांक विगत सात दिनों के अन्दर (24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या में फरार अपराधियों की गिरफ्तारियां की गई है
हत्या 06, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 04, हत्या के प्रयास 18, पुलिस पर हमला 04, बलात्कार 02, पोक्सो 01, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 24, अन्य गंभीर आरोप में 28, अन्य गिरफ्तारी 142 कुल 229 गिरफ्तारियां की गई हैं।
विभिन्न समानों की बरामदगी की गई है, - देशी शराब की बरामदगी 591 लीटर, विदेशी शराब 3.96 लीटर, वाहन अन्तर्गत मोटसाईकिल 12, ट्रैक्टर 14, टेम्पु 01, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 06, पिस्टल 01, कारतूस 198, देषी बाॅम 05, वाहन चेकिंग में फाईन 69 हजार रूपया, अन्य बरामदगी में चुलाई मशीन 02, गैस सिलेंडर 21, गैस चुल्हा 01, भट्टी विनष्ट 03, महुआ घोल विनष्ट 2275 अपहृता 08
दिनांक-01.05.23 को नवादा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई निम्नवत है:-
शराब कांड में गिरफ्तारी 12, हत्या के प्रयास में गिरफ्तारी 01, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति शीर्ष में गिरफ्तारी 04, लूट शीर्ष में गिरफ्तारी 02, पुलिस पर हमला शीर्ष में गिरफ्तारी 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 15 कुल 38 गिरफ्तारियां की गई है।
शराब की बरामदगी 10 लीटर, वारंट का निष्पादन 13, वाहन जाॅच के क्रम में जाॅच की गयी कुल वाहनों की संख्या 645, वाहन जाॅच के क्रम में फाईन की गई कुल राषि 10 हजार, अन्य बरामदगी में तसला 02 एवं ट्रैक्टर 02 किया गया है।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-
नेमदारगंज थाना कांड संख्या-77/23, दिनंाक-01.05.23, धारा-392 भा0द0वि0 दर्ज करते हुए 01. विकास कुमार, पिता-शंकर यादव 02. सिकन्दर कुमार, पिता-चन्देष्वर यादव, दोनो सा0-चन्दौली, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को लूट के एक मोबाईल एवं 500 रू, नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी:-
कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पनसगवा पुल के पास से 01. धर्मेन्द्र मिस्त्री, पिता-सुदामा मिस्त्री 02. कारू चैधरी, पिता-बीरा चौधरी, 03. सुजीत कुमार, पिता-मुंद्रिका चौधरी, तीनों सा0-चोंगवा, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-254/23,
दिनांक-01.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर के पास से 06 ली0 विदेषी शराब बरामद किया गया।
अकबरपुर थाना कांड संख्या-228/23, दिनांक-01.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सा0-अलकडीहा से 01. गोरेलाल सिंह, पिता-स्व0 ईष्वर सिंह 02. मसुदन राजवंषी, पिता-बालेसर राजवंशी, दोनो सा0-अलकडीहा थानज्ञ-थाली जिला-नवादा को 05 ली0 महुआ शराब एवं दो तसला के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाली थाना कांड संख्या-101/23, दिनांक-01.05.23, धारा-30(ए)/30(डी) एवं 37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। रजौली थाना द्वारा मिठुलाल राजवंशी, पिता-श्याम राजवंशी, सा0-रजोली थाना-रजौली जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया।
रजौली थाना कांड संख्या-655/23, दिनांक-01.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। डीपीआरओ नवादा*।
May 02 2023, 20:35