*फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता की लाश, मायके वालों ने लगाया दहेजकेलिएहत्या का आरोप*
औरंगाबाद : जिले के देव थाना क्षेत्र के विशुनपुर चट्टी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।जिसकी सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया है।
पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई नवाडीह निवासी भीम कुमार ने आज सुबह साढ़े सात बजे बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे मौसेरे भाई से जानकारी मिली की मेरी बहन ने फांसी लगा लिया है और उसे बिना मायके वालों को बताए जलाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी मिलते ही वहां पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी।कागजी कारवाई के बाद शव को लेकर आया।मृतका
भाई ने बताया कि उसने आज के ही दिन दो वर्ष पूर्व दो मई को अपनी बहन पूनम कुमारी की शादी देव के विशुनपुर चट्टी निवासी दिलीप साव के बेटे बिट्टू कुमार के साथ की थी।लेकिन पिछले एक वर्ष से बहन के पति द्वारा रुपए पैसे को लेकर बहन को प्रताड़ित किया जाता था और आशंका है कि उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने देव पुलिस से मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र



वहीं दूसरे पक्ष के मुस्तरी खातून द्वारा कांड संख्या 29/23 दर्ज कराया गया है जिसमें हामिद खान एवं दो महिला सहित कुल 6 लोगों को आरोपित किया गया है।


May 02 2023, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k