नेहरू युवा केन्द्र नवादा द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, विभिन्न प्रखंडों के 50 युवाओ ने लिया भाग
नवादा : नेहरू युवा केन्द्र नवादा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत जलवायु परिवर्तन विषय एवं मुख्य थीम जल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय में किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के 50 युवाओ ने भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विषय पर जन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगो तक संदेश पहुचाने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजेला के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला ने मिशन लाइफ के विभिन्न बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण और मुख्यतः जल संरक्षण, जल प्रबंधन, हाल ही में हुए देश के प्रथम जल स्त्रोतों के सर्वे एवं स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता से समृद्धि, मौसम और जलवायु में अंतर, ग्रीन हाउस गैस इफ़ेक्ट आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। नेहरू युवा केन्द्र नवादा के जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता ने उपस्थित युवाओं से जलवायु परिवर्तन के लिये किये जा रहे कार्यों में उनकी अधिकतम सहभागिता के लिये आवाह्न किया साथ ही सभी से जल के विवेकपूर्ण उपयोग, परंपरागत जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित एवं संरक्षित करना, धूसर जल के पुनः उपयोग एवं कैच द रेन अभियान को ग्राम स्तर तक पहुचाने के लिये सामूहिक रूप से कार्य योजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के संचालन से व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सभी युवाओं ने जलवायु परिवर्तन के कारण, प्रभाव, सुझावों एवं जल संरक्षण पर अपने अपने सुझावों का भी प्रस्तुतिकरण किया और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पी पी टी के माध्यम से भी इस विषय पर एवं मिशन लाइफ पर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में मनीष कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज , विकास कुमार सिंह, पूर्व स्वयंसेवक विवेकानंद , अवधेश कुमार , चंदन, कन्हिया जी,पीयूष राठौर, सोनू कुमार सिंह समेत सम्बद्ध कई युवा मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे । अंत मे सभी को जल शपथ भी दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
May 02 2023, 15:08