अवैध बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, बाल-बाल बचा दुकानदार, चालक जख्मी
नवादा :- जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज-खरांठ पथ स्थित मुड़लाचक मुहल्ला के एक दुकान में दोपहर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर घुस गया। इस घटना में दुकानदार व चालक जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार दरियापुर की तरफ से बालू लेकर वारिसलीगंज जा रहा अचानक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित एक पनीर व घी की दुकान में जा घुसा, जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं मौके पर दुकान में बैठा संचालक अनिल कुमार के पुत्र अभिनंदन को भी आंशिक चोट आई।
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से चालक व दुकानदार को इलाज़ के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुर्घटना में पनीर तथा फ्रिज को नुकसान हुआ है, जिसकी कीमत करीब 80 हज़ार रुपये आंकी गई है। बता दें कि बालू लदा ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन जो नाबालिग व बिना लाइसेंस के चालक द्वारा चलाया जाता है। यही नहीं ट्रैक्टरों में तेज आवाज का लाउडस्पीकर और कान में हेडफोन का उपयोग किया जाता है, जो दुघर्टना का प्रमुख कारण बनता है। पहले भी हो चुकीं हैं ऐसी घटनाएं
सूत्रों की माने तो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक पुलिस के भय से एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में स्टेरिंग रखता है और मोबाइल पर लाइनर का काम कर रहे लोग उसे पुलिस के पल-पल की खबर देते हैं। लोग कहते हैं कि कम उम्र के ट्रैक्टर चालकों का सम्पूर्ण ध्यान गाना सुनने या फिर लाइनलर के मोबाइल में लगा होता है, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होता है।
दो सप्ताह पूर्व भी उक्त पथ के चांदनी चौक के पास एक बस अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा था। घटना में मकान मालिक का काफी नुकसान हुआ था। कुछ दिनों पहले ईद पर्व को लेकर स्थानीय थान में हुई शांति समिति की बैठक में नाबालिग ट्रैक्टर चालक व लाउडस्पीकर बजाने बालों के विरुद्ध वरीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन आज तक किसी नाबालिग वाहन चालक सहित बिना लाइसेंस वाले चालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है, जिस कारण दुघर्टनाएं घटित होते रहती हैं।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 01 2023, 17:57