बिजली चोरी मामले में अलग-अलग गांव के तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लगाया गया जुर्माना
नवादा :- वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली विभाग की छापेमारी टीम द्वारा छापेमारी कर बिजली चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया।जिसके विरुद्ध वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया गया।
कनीय अभियंता राहुल कुमार एवं सहायक अभियंता अभिषेक कुमार द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में बासोचक निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध 36779/- रुपया, सांबे गांव में दो व्यक्ति के यहां छापेमारी कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
जिसमें एक के विरुद्ध 11914/- रूपये,तथा दूसरे के विरुद्ध 175381/- रूपये का जुर्माना किया गया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 01 2023, 17:54