श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अध्यक्षता में उप निर्वाचन 2023 को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी।
श्रीमती उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। अपर समाहर्ता ने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 26.04.2023 को अधिसूचना जारी कर दिया गया है, जिसमें ग्राम पंचायतों, ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर पचांयत उप निर्वाचन सम्पन्न कराया गया जायेगा। उप निर्वाचन 2023 संबंधित कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है जो निम्नवत है:-
पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना एवं प्रपत्र 05 में सूचना का प्रकाशन दिनांक 02.05.2023 को, नाम निर्देश की तिथि 03 मई से 09 मई 2023 तक (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक), संवीक्षा की अंतिम तिथि 12 मई 2023 को (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक), अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2023 को (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक), अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात् अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 15 मई 2023 (04ः00 बजे अप0 के बाद), मतदान की तिथि 25 मई 2023 को (07ः00 बजे प्रातः से 05ः00 बजे अप0 तक), मतगणना की तिथि 25.05.2023 को (08ः00 बजे प्रातः से) होगी।
पंचायत उप निर्वाचन हेतु नवादा जिलान्तर्गत प्रखंडवार रिक्त पदों की विवरणी निम्नवत है:-
1. जिला परिषद सदस्य:- नारदीगंज 01
2. पंचायत समिति सदस्य:- मेसकौर 01
3. ग्राम कचहरी सरपंच:- सिरदला 01
4. ग्राम कचहरी पंच:- गोविन्दपुर 07, कौआकोल 01, रजौली 19, अकबरपुर 23, पकरीबरावां 16, मेसकौर 03, वारिसलीगंज 13, काषीचक 13, नवादा सदर 03, नारदीगंज 05, नरहट 04, हिसुआ 04, रोह 11 कुल रिक्त पदों की संख्या 122 है।
5. ग्राम पंचायत सदस्य:- कौआकोल 01, रजौली 02, अकबरपुर 04, पकरीबरावां 03, वारिसलीगंज 02, नवादा सदर 01, नारदीगंज 01 कुल 14
अधिसूचना तिथि 26 मई 2023 से रिक्त वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आचार संहिता प्रभावी हो गये हैं, जो मतगणना के पश्चात् विधिवत् रूप से परिणाम घोषणा तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर श्रीमती अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।
May 01 2023, 16:30