नवादा पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध के रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई का दिया पूरा ब्यौरा, जानिए पूरा डिटेल
नवादा : अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि कल नवादा जिला में पुलिस के द्वारा कई लोगों को गिरफ्तारियां की गई हैं,
शराब कांड में 08, बलात्कार 01, नक्सल/उग्रवाद की गिरफ्तारी 23 कुल 33। महुआ शराब 140 लीटर, अंग्रेजी शराब 2.65 लीटर की बरामदगी की गई। 21 वारंट का निष्पादन किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में जाॅच की गयी कुल वाहनों की संख्या 693, वाहन जाॅच के क्रम में 12 हजार रूपये की राषि फाईन की गई। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04, मोटरसाईकिल 01, गैस सिलेन्डर 02, गैस चूल्हा 01, भट्टी विनष्ट 03, महुआ घोल विनष्ट 02 हजार लीटर किया गया।
महत्वपूर्ण उपलब्धिः-
टाॅप-10 अपराधी- कौआकोल थाना कांड संख्या-130/15, दिनंाक-06.11.15, धारा-147/148/ 149/302/506/ भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं 16/18/19/21 यू0पी0ए0 एक्ट के अभियुक्त चुन्नी यादव, पिता-गोवर्धन यादव, सा0-लालपुर, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
ब्रामदगी:-
गोविन्दपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सा0-पिपरा डैम स्थित चलाही पहाड़ पर से 140 ली0 महुआ शराब, दो गैस सिलेण्डर, एक गैस चुल्हा बरामद किया गया एवं घटना स्थल पर ही तीन भटटी तथा 2000 ली0 महुआ घोल विनष्ट किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-81/23, दिनंाक-25.04.23, धारा-30(ए)(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
मेसकौर ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मेसकौर से रंजन कुमार, पिता-विनोद प्रसाद, सा0$थाना-मेसकौर, जिला-नवादा को 2.652 ली0 अंग्रेजी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या-172/23, दिनंाक-25.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
पकरीबराबाॅ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में पकरीबराबाॅ थाना कांड सख्या-153/23, दिनांक-25.04.23 धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
परनाडाबर थाना द्वारा पंकज कुमार, पिता-पिन्टु मांझी, पिता-दिनीप मांझी, सा0-मोसवे थाना-फतेहपुर, जिला-गया को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड सख्या-102/23, दिनंाक-25.04.23 धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
कौआकोल थाना द्वारा 01. दामोदर महतो, पिता-स्व0 लखन महतो, सा0-सेखोदेवरा, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड सख्या-241/23, दिनंाक-25.04.23 धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। गोविन्दपुर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड सख्या-82/23, दिनंाक-25.04.23 धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
May 01 2023, 10:43