/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz सीएम ने 152.4 करोड़ की लागत से जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी के 18 भवनों का शिलान्यास किया, निर्माण कार्य ससमय पूरा करने का दिया निर्देश Bihar
सीएम ने 152.4 करोड़ की लागत से जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी के 18 भवनों का शिलान्यास किया, निर्माण कार्य ससमय पूरा करने का दिया निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को भारी बारिश के बावजूद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बिहटा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय बिहटा (पटना) में 287.52 करोड़ की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त स्थायी भवन एवं संरचनाओं के निर्माण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 152.4 करोड़ की लागत से जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी सह प्रशिक्षण केंद्र के कुल निर्मित होने वाले 18 भवनों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जिन भवनों का शिलान्यास किया गया है उनका निर्माण कार्य ससमय पूरा हो, इस पर विशेष ध्यान दें। आपदा की स्थिति में हर तरह की गतिविधि इन केन्द्रों से संचालित होगी। इसलिए इसका बेहतर ढंग से निर्माण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों के फंक्शनल हो जाने के बाद राज्य में आपदाओं के दौरान खोज, बचाव एवं राहत आदि कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन संभव हो सकेगा।

गौरतलब है कि जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केंद्र के कुल निर्मित होनेवाले 18 भवनों में 7 ए-टाइप और 11 बी-टाइप भवन निर्मित होंगे। 18 जिलों में निर्मित होनेवाले प्रशिक्षण केन्द्रों में ए-टाइप के कुल 07 सेंटर भागलपुर, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा, पटना सिटी, गया, पूर्णिया एवं सहरसा में तथा बी-टाइप के कुल 11 सेंटर मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, किशनगंज, पूर्वी चम्पारण, सारण (छपरा), नालन्दा, गोपालगंज, अररिया, बक्सर एवं मधुबनी जिलों में होंगे। 

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्र, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अधिकारीगण, कर्मीगण, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, जदयू नेता सुबोध कुमार उपस्थित थे।

विपक्षी दलों की पटना में हो सकती है बैठक, सीएम नीतीश कुमार ने दिए संकेत

डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को अगले चुनाव में सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जान से जुटे हुए है। इसके लिए वे सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुटे होने का आह्वान कर रहे है। साथ विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार तीन दफे दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। 

हाल ही में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से मीटिंग की थी। कांग्रेस के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार काफी आशान्वित हैं। दिल्ली से वापस लौटने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर कोलकाता जाकर ममला बनर्जी से भी मिल चुके हैं। इसके अलावे लखनऊ जाकर अखिलेश यादव के साथ भी मीटिंग की है।  

इसी बीच उन्होंने एक बड़ा संकेत दिए है। पटना में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दलों का प्रस्ताव आया है कि बिहार में ही विपक्षी दलों की मीटिंग हो।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम पहले ही बता दिए हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं, बातचीत हुई है ।अभी और कुछ लोगों से बातचीत होनी है। इसके बाद तय हो जाएगा ।बहुत लोगों की राय है कि पटना में मीटिंग होनी चाहिए ।सब लोगों की राय से तय होगा ।लेकिन अभी कुछ जगह पर और बात होनी है। सब लोगों की राय होगी तो मीटिंग हो जाएगी। अभी उधर चुनाव है। इसलिए अलग-अलग पार्टी के लोग उसमें लगे हुए हैं ।उसके बाद ही मीटिंग होगी। 

वहीं जब सीएम नीतीश से पूछा गया कि क्या बिहार से शंखनाद होगा? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सब पार्टी के लोगों को बैठाकर ठीक करने में क्या हर्ज है? लेकिन अभी फाइनल नहीं है,कुछ लोगों से और बात करनी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एलान, जीविका समूह की तर्ज पर शहरों में भी होगा इसका गठन

 

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि ग्रमीण क्षेत्रों में गठित जीविका समूह की तर्ज पर शहरों में भी इसका गठन होगा। शहर में भी गठित स्वयं सहायता समूह से महिलाएं जुड़ेंगी और वह जीविका दीदी कहलाएंगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। 

मुख्यमंत्री शुक्रवार को अधिवेशन भवन में सिविल सेवा दिवस 2023 कार्यकम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न जिलों के डीएम समेत कइयों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गठित जीविका समूह में एक करोड़ 30 लाख महिलाएं जुड़ी हैं। समूह से जुड़कर महिलाएं व्यापक स्तर पर काम कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक उन्नति में अपना सहयोग दे रही हैं। पदाधिकारी शहरों में भी जीविका दीदी होंगी और विभिन्न क्षेत्रों में काम करेंगी।

सीएम ने अपने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि राज्य में चल रहे भूमि सर्वे-सेटलमेंट का काम तेजी से पूरा करें। इससे बिहार में झंझट खत्म हो जाएगा। राज्य में 60 प्रतिशत हत्याएं भूमि विवाद में ही होती हैं। सर्वे-सेटलमेंट हो जाने से जमीन का झगड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी एक काम को लेकर तकलीफ है तो यही। वर्ष 2013 में ही हमने इसे शुरू कराया पर अभी तक पूरा नहीं हो सका।

राजद सुप्रीमो से मिले सीएम नीतीश कुमार, सेहत की जानकारी ले दी यह सलाह

डेस्क : बीते शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नौ महीने बाद पटना पहुंचे। जहां उनका समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शुक्रवार की शाम को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम छह बजे पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और आधा घंटे तक वहां रुके। मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद से उनकी सेहत के बारे में पूछा और उन्हें सलाह दी कि भीड़ से बचिये। मास्क का उपयोग करिए और अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

लालू प्रसाद ने सुझाव के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इसका ध्यान रखेंगे। हालांकि लालू प्रसाद से मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लालू प्रसाद ने दूर से ही सबका अभिवादन स्वीकारा किया। हालांकि बीच-बीच में वे पूछते रहे कि मिलने के लिए कौन-कौन आया है? परिजन उन्हें एहतियात के साथ ही किसी से मुलाकात की छूट दे रहे थे। किसी को नजदीक आने की अनुमति नहीं मिली। देर रात तक राबड़ी आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

बड़ी खबर : सात महीने बाद पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सात महीने बाद आज शुक्रवार को पटना पहुंचे। राजद सुप्रीमो व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को अपराह्न 3.20 बजे के आसपास दिल्ली से अपने पुत्र व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में मौजूद राजद के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए लालू यादव का स्वागत किया। 

पिछली बार लालू यादव पटना से दिल्ली गए थे। बाद में वे वहां से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए थे। वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की। लालू के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। पांच दिसंबर 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 

लालू यादव के बिहार वापस आने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की पहल के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार में देश भर के विरोधी नेताओं की एक बैठक हो सकती है। इसमें लालू यादव अहम भूमिका निभा सकते हैं।

बड़ी खबर : एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में मारा गया बेगूसराय का कुख्यात 50 हजार का इनामी बटोहिया

डेस्क : बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सिंघौल ओपी क्षेत्र के आकाशपुर गांव में एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान मुठभेड़ में जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50 हजार का इनामी 22 वर्षीय कुख्यात विवेक कुमार उ़र्फ बटोहिया मारा गया।

मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउण्ड गोलियां चलीं। अपराधियों की गोली से मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती जख्मी हो गए। उनके घुटने में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, दारोगा दुर्गेश कुमार के अलावा पुलिसकर्मी अमन कुमार, रवि कुमार और एसटीएफ जवान संतोष कुमार जख्मी हो गये। जख्मी सभी पुलिसकर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस ने कुख्यात बटोहिया के दो अन्य साथियों को एक कार्बाइन व एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में कुख्यात के ढेर होने की जानकारी मिलते ही जिले में सनसनी फैल गयी। सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद की उपस्थिति में कुख्यात के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बटोहिया सिंघौल ओपी के आकाशपुर गांव निवासी प्रकाश सिंह का पुत्र था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने खदेड़ा तो बटोहिया जान बचाने के लिए घर में घुस गया, लेकिन पुलिस ने घर में घुसकर उसका एनकाउंटर कर दिया।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नयागांव के एक सेवानिवृत्त फौजी व उसके पुत्र की हत्या समेत अन्य कांडों में बटोहिया फरार चल रहा था। एसटीएफ व जिले की पुलिस को सूचना मिली कि सिंघौल ओपी के आकाशपुर गांव में बटोहिया अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है।

एसटीएफ व पुलिस की छापेमारी शुरू हुई तो बटोहिया व अन्य अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन अपराधी गोलीबारी करते रहे। जवाबी कार्रवाई में विवेक उर्फ बटोहिया ढेर हो गया। इसके बाद दो अपराधियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। उनके पास से एक लोडेड कार्बाइन व एक पिस्टल मिला है।

बड़ी खबर : डीजीपी के आदेश पर पटना पुलिस ने लिया बड़ा निर्णय, अब सभी थानों में होंगे दो थानाध्यक्ष

डेस्क : पटना के थानों में अब दो थानाध्यक्ष होंगें। डीजीपी के आदेश के अनुसार पटना जिले में इसकी शुरुआत हुई है। अगर मुख्य थानाध्यक्ष उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उस स्थिति में अतिरिक्त थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। अतिरिक्त थानाध्यक्ष ही उस समय थाने से जुड़े सभी मामलों को देखेंगे। 

पटना एसएसपी राजीव मिश्र ने आज गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जवाबदेह और उत्तरदायी बनाने के मकसद से डीजीपी के निर्देशानुसार पटना पुलिस ने अब जिले के सभी थानों में दो थानाध्यक्षों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस ने पारदर्शिता एवं पुलिस को उत्तरदायी बनाने हेतु पुलिस महानिदेशक बिहार के आदेश अनुसार कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इसमें पटना के सभी थानों में अतिरिक्त थानाध्यक्षों की बहाली होगी।

उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अतिरिक्त थानाध्यक्ष ही थानाध्यक्ष के सभी उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति अपना आवेदन लेकर थाने में आता है तो सभी थानाध्यक्ष अनिवार्य रूप से उसको आवेदन की प्राप्ति उपलब्ध कराएंगे। यदि आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी अंकित की जाती है तो उस प्राथमिकी की प्रति भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। एसएसपी ने बताया कि यदि किसी कारण बस थानाध्यक्ष को यह लगता है कि आवेदन पर प्राथमिकी तत्काल अंकित करना उचित नहीं है तो इस संबंध में आवेदक को अवगत कराते हुए विधि द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही इस संबंध में आवेदक को सूचित किया जाएगा।

दरअसल, बिहार के थानों को लेकर कई बार ऐसी शिकायत मिलती थी कि थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामले में त्वरित संज्ञान नहीं लिया गया। इस वजह से पुलिस का काम भी प्रभावित होता था। वहीं आम लोगों की शिकायतों का ससमय निपटान भी नहीं होता है। इसी कारण बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने पिछले दिनों पुलिस को जनहितकारी बनाने के लिए थानों में दो एसएचओ की नियुक्ति की बात कही थी।

सीएनएलयू के सात छात्र हुए कोरोना संक्रमित, फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाएं स्थगित

डेस्क : बिहार में एकबार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिल रहे है। जिसमें सर्वाधिक संख्या पटना जिले से सामने आ रही है। 

इसी बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) के सात छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। साथ ही संक्रमित छात्रों को फाइनल समेस्टर की परीक्षा देने से भी रोक दिया गया है। संक्रमित छात्रों की परीक्षा जुलाई में ली जायेगी।

इधर, सात छात्रों के संक्रमित होने पर दूसरे छात्रों ने बुधवार से शुरू हुई अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की, लेकिन विवि प्रशासन ने इनकार कर दिया। इससे खफा छात्रों ने परीक्षा शुरू होने से पहले हंगामा किया। 

छात्रों ने कहा कि करीब 50 छात्रों का टेस्ट कराया गया है। इनमें सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कुलसचिव मनोरंजन भारती ने बताया कि जिन छात्रों को कोविड हुआ था, उन्हें घर भेज दिया गया। पैंडमिक की स्थिति बनती है तभी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को स्थगित होगी।

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित अफाक अहमद ने ली विधान पार्षद की शपथ

डेस्क : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज समर्थित नवनिर्वाचित विधान पार्षद अफाक अहमद ने बुधवार को विधान परिषद के सदस्य के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने कक्ष में अफाक अहमद को शपथ दिलवाई। मौके पर उप सभापति डॉ. रामचंद्र पूर्वे और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

पश्चिम चंपारण के रहने वाले अफाक अहमद ने हाल ही में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद की सीट पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 674 मतों से हराया है। अफाक अहमद पश्चिम चंपारण के आमना उर्दू हाई स्कूल में 35 वर्षों तक सेवा देने के बाद वीआरएस लेकर सेवानिवृत हुए हैं।

सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहने वाले अफाक अहमद ने बिहार में प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए जन सुराज अभियान में शुरुआती दिनों से साथ हैं।

बिहार में पंचायत उपचुनाव का हुआ एलान, मुखिया समेत इन 3522 खाली पदों पर होगा चुनाव, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा हो गई है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। आज से ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार भर में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के कुल 3522 पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि आज 26 तारीख से ही रिक्ति वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतगणना की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत के सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव होंगे। 

पटना जिले की बात करें तो मुखिया के पांच खाली पदों के लिए चुनाव होंगे, ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के 134 यानी कुल 150 पदों के लिए चुनाव होंगे। बिहार में कुल 3522 पदों के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।