प्रापर्टी डीलर के भूमि बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, दी धमकी
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक को भूमि बेचने के नाम पर एक प्रापर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हडप लिए है। वही अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडित ने स्थानीय पुलिस से आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित 555ग / ए 43 न्यू सुभाष नगर में रहने वाले लाखन सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया कि 13/5 सैनिक सोसाइटी थाना सरोजनी नगर निवासी अजय कुमार मिश्रा पुत्र राजेंद्र
नाथ मिश्रा ने पीडित से भूमि खसरा नंबर 974 मोहल्ला जाफर खेडा पैमायिशी 3062 वर्ग फुट के भूखंड के कागजात एव संपत्ति को निर्विवाद बता कर 46 लाख रुपये में बेचना तय किया था।
जिसके लिए पीडित ने आरोपी प्रापर्टी डीलर अजय कुमार मिश्रा को 7 लाख आरटीजीएस से व 19 लाख रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से देने के साथ 20 लाख रुपये का बिना तारीख भरी हुई चेक बीते 5 अप्रैल 2021 को दिया था और आरोपी ने पीडित को उक्त भूमि का तीन माह में बैनामा कराने का
आश्वाशन दिया था।
आरोप है कि बीते 13 अप्रैल 2021 को आरोपी ने इकरारनामा पीडित के पक्ष में कर पैसा लेने के बाद बताया कि उक्त भूमि का न्यायालय में मुकदमा चल रहा है । जिसके निस्तारण के लिए पीडित से आरोपी ने 2 लाख रुपये और ले लिया। पीडित के मुताबिक उन्हें जानकारी हुई कि इस सम्पति का बिल्डर इकरारनामा किसी अन्य को पूर्व में किया है परन्तु अजय कुमार मिश्रा ने बिल्डर इकरारनामा अभी तक निरस्त नहीं कराया है और उक्त सम्पति का विवाद न्यायालय सिविल जज मलीहाबाद में जनपद लखनऊ आरोपी ने ही किया था।
आरोपी का निषेधाज्ञा प्रार्थना पत्र निरस्त हो चूका है। वही आरोपी प्रापर्टी डीलर अजय कुमार मिश्रा ने पीडित से उसके द्वारा दिए गए 20 लाख रुपये की चेक खोने की बात कह पुनः धन की मांग की जिस पर पीडित ने 1 लाख रुपये का बजरिये बैंक ड्राफ्ट
पंजाब नेशनल बैंक बीते 4 फरवरी को एवं एक और चेक 10 लाख रुपये का बिना तारीख लिखे दे कुल 38 लाख रुपये आरोपी अजय कुमार मिश्रा को दिया है लेकिन आरोपी उक्त सम्पति को न्यायालय से निस्तारण करा कर पीडित को उक्त भूमि का बैनामा नहीं करने के साथ आरोपी ने प्रतिवादी पंकज से भी उक्त भूमि के नाम पर 30 लाख रुपये की चेक ले ली है और पीडित द्वारा दिए गए लाखों रुपये मांगने पर आरोपी ने पीडित संग गालीगलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दिया है ।
जिसके चलते पीडित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत करी है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर गालीगलौज, धमकी समेत समेत अमानत में ख्यानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Apr 30 2023, 21:02