/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz स्कूल प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं का किया सम्मान lucknow
lucknow

Apr 30 2023, 20:59

स्कूल प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

सरोजनीनगर‌/ लखनऊ । रविवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के अशरफ नगर स्थित जय हिन्द पब्लिक स्कूल के तत्त्वाधान में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक महेश कुमार सिंह ने सर्वाधिक अंक 89.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हिमांशु पाल , प्रथम श्रेणी में 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर आने वाली छात्रा नूरुलनिशा एवं 86.6 अंक प्राप्त करने वाले छात्र अंश पांडेय को मेडल एवं माला पहना सम्मानित किया गया इस दौरान प्रथम श्रेणी में आने वाले अन्य मेघावी छात्र छात्राओं का भी माला व मैडल पहनाकर सम्मान किया गया | 

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे | इस दौरान स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की स्कूल के शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया |

lucknow

Apr 30 2023, 19:42

सैनिक के घर हुई चोरी, बिजनौर पुलिस बोली चुनाव चल रहा है


सरोजनीनगर /लखनऊ। राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत मामले देखने में आते हैं जहां पुलिस की लापरवाही से अपराधी ना केवल भागने में सफल हो जाते हैं बल्कि कार्यवाही ना होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है और अपराधों की बाढ़ आ जाती है।

खास तौर पर चुनाव के समय यदि कोई घटना घट जाती है तो पुलिस के पास सीधा बहाना व्यस्तता का होता है लेकिन इस बार लखनऊ पुलिस ने लापरवाही की ऐसी हद पार कर दी कि भारतीय सेना के सिपाही का परिवार दर बदर ठोकरें खा रहा है।राजधानी के बिजनौर थाना थानांतर्गत चंद्रावल की वन्दे भारत कॉलोनी में भारतीय सेना में हवलदार सत्यप्रकाश सिंह का मकान है जो इस समय असम में तैनात है। उनकी पत्नी ममता सिंह दो छोटे बच्चों के साथ यहां रहती है।

गत 28 अप्रैल को वह दोपहर में परिवार के साथ अयोध्या दर्शन करने गई थी और जब रात में लगभग दो बजे वापस लौटी तो पाया कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारियां खुली देखी तो पता चला कि घर से लगभग 4-5 लाख रुपए के कीमती गहने और मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे।

ममता सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नम्बर डायल किया, पुलिस आई और स्थानीय बिजनौर थाने को सूचना दी गई। अगले दिन 29 अप्रैल को कुछ भूतपूर्व सैनिकों के साथ ममता सिंह बिजनौर थाने सुबह 10 पहुंची और बहुत हीलाहवाली के बाद लगभग दो बजे एफआईआर दर्ज हो सकी, जबकि डेढ़ बजे तक उनका चोरी हुआ मोबाइल फोन ऑन था।

पीड़िता ममता सिंह बताती है कि उन्हें पास के निर्माणाधीन घरों में काम कर रहे कुछ मजदूरों पर शक है जो अक्सर पानी पीने के बहाने आते थे और उनका नाम भी उन्होंने रिपोर्ट में लिखवाया है, लेकिन बिजनौर पुलिस की लापरवाही से आज तक कोई पूछताछ, मोबाइल सर्विलांस, फिंगरप्रिंट या गिरफ्तारी नहीं की गई है। ममता सिंह ने कहा कि उनके पति देश की रक्षा कर रहे हैं कि भारत सुरक्षित रहें हैं, लेकिन उनके घर की हिफाजत लखनऊ पुलिस नहीं कर पा रही है। ममता सिंह ने बताया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज करवाने गई तब बिजनौर पुलिस ने उनसे कहा कि नगर निकाय चुनाव चल रहा है और पुलिस केवल उनके चोर को पकड़ने के लिए ही खाली नहीं बैठी है।

दो दिन बीतने के बाद भी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया और हलका इंचार्ज विवेक कुमार शुक्ला मौका मुआयना करने तक नहीं आए हैं।पड़ोसी भूतपूर्व सैनिक दिनेश सिंह ने कहा कि यहां आबादी बहुत कम है जिसका फायदा यहां रहने वाले मजदूर उठा रहें हैं। पहले भी चोरियां हो चुकी है लेकिन बिजनौर पुलिस के हाथ खाली है।

lucknow

Apr 30 2023, 09:49

प्रोफेसर आरबी सिंह को लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया


लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव हो गए हैं। प्रोफेसर आरबी सिंह को लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया है। आरबी सिंह को 194 वोट मिले हैं।

अध्यक्ष पद के लिए प्रो. दिनेश कुमार व प्रो. आरबी सिंह के साथ ही डॉ. मो. अहमद जिम्मेदार हैं। शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना हुई जिसमें प्रो. आरबी सिंह को अध्यक्ष चुना गया।

lucknow

Apr 30 2023, 09:48

पिता को खुदकुशी का मैसेज लिखने के बाद बेटे ने लगा ली फांसी


लखनऊ। गोमतीनगर के उजरियांव निवासी दिव्यांशु पाल (27) ने शनिवार को पिता को खुदकुशी का मैसेज भेज कर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक नवोदय विद्यालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। कमरे से सुसाइड नोट मिला है।

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जगतपाल निवासी गोविंदपुर कॉलोनी थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ने डायल 112 पर सूचना दिया कि मेरा बेटा दिव्यांशु पाल शनिवार दोपहर 12:30 से फोन रिसीव नहीं कर रहा है । इसके बाद जगतपाल ने अपने रिश्तेदार श्रीपाल जो वृंदावन कॉलोनी पीजीआई लखनऊ में रहते हैं ,उनको फोन करके बेटे की हाल-चाल लेने के लिए बताया। जब वह उजरियांव किराए के मकान पर आए तो हाल का दरवाजा अंदर से बंद था । दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर आए तो देखा कि दिव्यांशु छत में लगे लोहे के जाल से गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटक रहा है इसी दौरान डायल 112 की गाड़ी आ गई।

सुसाइड नोट में लिखा मैं अापकी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा, इसलिए खत्म कर रहा हूं जीवन

इंस्पेक्टर के मुताबिक, अवसाद के चलते फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है। दिव्यांशु ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं आपकी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा, कोई काम अच्छे से नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए अपना जीवन खत्म कर रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा।

lucknow

Apr 30 2023, 09:47

जेईई मेन के सेकेंड सत्र के परिणाम में लखनऊ का दबदबा रहा


लखनऊ । एनएटी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के सेकेंड सत्र के परिणाम में लखनऊ का दबदबा रहा। अप्रैल सत्र में हुए इन एग्जाम में राजधानी के टॉपर लड़के रहे पर लड़कियों ने भी बेहतरीन परफॉर्म करके सभी का दिल जीत लिया।

99.954 परसेंटाइल स्कोर के साथ जसकरन सिंह लखनऊ शहर में टॉपर रहे। वही प्रज्जवल यादव 99.94 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वही लड़कियों में 99.916 परसेंटाइल हासिल कर आर्यशी त्रिपाठी टॉप पर रही उसके बाद 99.73 स्कोर के साथ प्रियंका अरोरा का नंबर रहा।

इसके अलावा विनायक त्रिपाठी ने 99.69, ईशान कुमार ने 99.880, विदेह झा ने 99.846, वैभव ने 99.697,अमेय दीक्षित ने 99.51, अमेय विक्रम सिंह ने 99.50, अभिनन्दन चन्द्रा ने 99.46, सहस संघल ने 99.25, रूद्राक्ष शुक्ला ने 99.23. कुशाग्र श्रीवास्तव ने 99.23, आयुष्मान यादव ने 99.21, मयंक मिश्रा ने 99.02 और अभय कुमार श्रीवास्तव ने 99.02 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया हैं।

lucknow

Apr 30 2023, 09:46

डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा बनी डीजी मेडिकल हेल्थ


लखनऊ । यूपी को नया डीजी मेडिकल हेल्थ मिला हैं। डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की नई महानिदेशक होंगी। वे डा. लिली सिंह का स्थान लेगी, जो आज को रिटायर हो रही हैं।

डा. रेनू श्रीवास्तव अभी महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर तैनात हैं। फिलहाल यह पदभार भी उनके पास बना रहेगा। वे इस साल 31 जुलाई तक इस पद पर रहेंगी। डा. रेनू रविवार को दोपहर बाद अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगी। उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश शनिवार को शासन के संयुक्त सचिव अजीज अहमद ने जारी कर दिया।

lucknow

Apr 30 2023, 09:43

लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी, जानिए क्या है


लखनऊ । यूपी में बदलते मौसम से गर्मी का असर दिखने लगा है। लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने यूपी बोर्ड के कक्षा एक से कक्षा 12 के सभी स्कूलों को दोपहर 12:30 बजे तक ही खोलने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर भी जिलाधिकारी ने आदेश दिया है। डीएम सूर्यपाल का यह आदेश 1 मई से 6 मई तक प्रभावी होगा।

lucknow

Apr 29 2023, 19:51

दस घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान

सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाईवे पर चल रहे कार्य को लेकर जाम की समस्या राहगीरों के लिए परेशानी बन गई है , जिसके चलते आये दिन जाम लगना आम बात हो गई है।

शनिवार की रात लगभग दो बजे से लगा हाईवे पर जाम दोपहर करीब 12 बजे समाप्त हो पाया। जाम को छुड़ाने के लिए बंथरा थाने की पुलिस के भी पसीने छूट गए , लेकिन फिर भी लगभग 10 घंटे से अधिक का समय पुलिस को जाम छुड़ाने में लग गया।

लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर कटी बगिया चौराहे से लेकर उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ कस्बा के आगे तक वाहनों की कतार लग गई , जिसकी वजह से पूरी सड़क बंद रही , वाहन रेंगते हुए निकल रहे थे।

कटी बगिया चौराहे पर बनी मोहान मार्ग से निकलने वाले वाहन और बनी मोहनलालगंज की सड़क से आने वाले वाहन बनी मोहान मार्ग पर मुड़ने के लिए कटी बगिया चौराहे पर वाहन तीन तरफ से आ जाते हैं , जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

लगभग दो बजे रात से लगा हाईव पर जाम बनी मोहान मार्ग रामगढ़ी बेंती गांव तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसी तरीके से बनी मोहनलालगंज मार्ग पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

लगभग 10 घंटे से अधिक चले जाम के कारण यात्री बुरी तरीके से परेशान हो गए। हाईवे सड़क पर बन रहे एलिवेटेड सड़क के ढाले जा रहे पीलरों को लेकर आधी से अधिक सड़क को बंद करके कार्य किया जा रहा है , जिसके चलते वाहनों के आने-जाने में दिक्कतें होती हैं , वही‌ कुछ बड़े बड़े वाहन जगह कम होने के बावजूद रात्रि के समय इसी सड़क के किनारे वाहनों को खड़े कर देते हैं जिसके चलते जाम की समस्या बन जाती है।

lucknow

Apr 29 2023, 19:48

सरोजनी नगर थाने में लगी आग,माल थाना इंचार्ज और बिल्डिंग मिस्त्री झुलसा

सरोजनीनगर/ लखनऊ। सरोजनीनगर थाने के पीछे एक टीन सेट बनाने का कार्य चल रहा था जिसमें बिल्डिंग की जा रही थी। बिल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी के चलते अचानक आग लग गई।

जिसके चलते माल खाने के इंचार्ज व वेल्डिंग का काम कर रहा मिस्त्री जलकर झुलस गया तथा माल खाने में रखा सामान और थाने के बाहर लावारिस खड़े दो वाहन भी आकर चपेट में आ गए।

शनिवार की शाम लगभग 5 बजे सरोजनीनगर थाने के पीछे टीन सेट बनाने का कार्य चल रहा था। जिसमें बिल्डिंग का कार्य मिस्त्री द्वारा किया जा रहा था। बगल में रखें वेल्डिंग की चिंगारी एक ड्रम में जा गिरी और ड्रम भरा तेल के कारण आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते वहां पर रखे अन्य सामान में भी आग की लपटे पहुंच गई।

इसकी सूचना फायर स्टेशन पर पुलिस द्वारा दी गई , लेकिन जब तक मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक सामान सहित थाने के बाहर खड़े लावारिस दो वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

इस आग की चपेट में माल खाने के इंचार्ज बासुदेव पाठक तथा बिल्डिंग काम कर रहा मिस्त्री सलमान भी आ गया जो झुलस गए जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है जिनका उपचार चल रहा है। मौके पर फायर सर्विस की दो गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया।

lucknow

Apr 29 2023, 09:57

*लखनऊ में आयोजित संत सम्मेलन के पहले दिन देश से आए संत हुए शामिल, धर्म पर चर्चा*


लखनऊ - जानकीपुरम विस्तार स्थित महालक्ष्मी लॉन में बीते सात दिन से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के बाद आयोजित विराट संत सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से आए अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती की अध्यक्षता में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे विख्यात संत महात्माओं ने विशद धर्म चर्चा में हिस्सा लिया।

संतो ने विशेष रूप से श्रीमद् भगवत गीता उपसंहार में " सभी लौकिक धर्मो को त्याग एक मात्र परमात्मा की शरण में आने वाले उपदेश वाक्य" का अपने अपने तरीके से सूक्ष्म विवेचन किया। उन्होंने इसे इसे वर्तमान की आवश्यकता बताते हुए कहा कि धर्म की अवधारणा अत्यंत व्यापक है और इसे मज़हब, संप्रदाय,पंथ या रिलीजन जैसे शब्दों का पर्याय बताना या मानना सर्वथा अनुचित है। हरि हर सेवा समिति के आर पी अवस्थी के प्रारंभिक संचालन में शुरू सम्मेलन में हरि हर सेवा समिति लखनऊ के अध्यक्ष राम किशोर मिश्र व अन्य सदस्यों द्वारा मंचासीन संतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने स्वागत भाषण में श्रीमती माधुरी सिंह ने देश और समाज में मूल्यों के क्षरण पर चिंता जताते हुए संतो से इस दिशा में दिशा दर्शन का आह्वान किया गया।

सम्मेलन का विधिवत संचालन महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने संभाला और अपनी विद्वत्ता पूर्ण आकर्षक शैली से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती ने कहा् कि धर्म का सीधा संबंध कर्म से है और समयानुसार ही धर्म का निर्धारण होता है। स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कन्या विवाह का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कन्या अपने माता-पिता व मायके के अन्य संबंधों व कुल गोत्र का परित्याग करती है तो उसे पति कुल गोत्र आदि प्राप्त होता है वैसे ही परमात्मा को पाने के लिए सभी लौकिक धर्म छोड़ने होते हैं। राष्ट्रीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म कोई किताबी वस्तु नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म नेअवतार उसी को माना है जिसने इसे सिद्ध किया है। हमारा परमात्मा द्रोपदी की लाज बचाने को साड़ी बन जाता है तो प्रह्लाद को बचाने को खंभा फाड़ कर प्रकट होता है। जहां अन्य पंथ के प्रणेता अपने को ईश्वर पुत्र बताते हैं वहीं हमारे कृष्ण युद्ध क्षेत्र में ताल ठोक कर कहते हैं कि मैं ही भगवान हूं। स्वामी अभयानंद सरस्वती ने भगवान कृष्ण के उपदेश की शास्त्रीय व्याख्या बड़े ही रोचक ढंग से करते हुए कहा कि धर्म का निर्धारण संबंधों से होता है। किसी लौकिक धर्म के लिए संबंध पहली शर्त है। उन्होंने कहा कि एक वाक्य में कहें तो "शोक न करें" यही गीता सार है। स्वामी हरिहरानंद सरस्वती ने कहा कि पहले सारथी बने कृष्ण को रथ युद्ध क्षेत्र में ले चलने का आदेश देता अर्जुन अंत में उनका शरणागत हो गया।जीव जब परमात्मा या सद्गुरु के शरणागत हो जाता है तो उन दोनों का दायित्व बढ जाता है और वे उसे डूबने नहीं देते।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म और धरती ही सनातन हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ, जिसका संबंध धर्म से है,के प्रति फल जहां भगवान राम की उत्पत्ति हुई तो माता सीता धरती पुत्री हैं। धरती और धर्म के सम्मिलित रूप से ही सीताराम बना। उन्होंने कहा कि आज देश जातिवाद से त्रस्त है। जातियां पहले भी थी परन्तु जातीयता ऐसी न थी। आज देश को जातीय नहीं भारतीय बनाने का उपक्रम करना चाहिए। निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विशोकानंदभारती ने अत्यंत रोचक शैली में समाज में पुरातन मूल्यों की स्थापना के लिए महिला की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परिवारों को फिर से संस्कार शाला बनाने की महती आवश्यकता है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म पालन के लिए उसके मूल तत्व को जानना अनिवार्य है अन्यथा विसंगतियों से दो चार होना पड़ता है।

देर रात तक चले इस धर्म सम्मेलन मैं आए संत महात्माओं को सुनने के लिए भारी संख्या में मौजूद श्रोता अंत तक डटे रहे। आज के समापन के अंत में सभी संतों द्वारा हरि हर सेवा समिति के कलेण्डर का विमोचन किया गया।कल सम्मेलन के दूसरे दिन भी इन संतों के अलावा अन्य महात्माओं का भी सानिध्य प्राप्त होगा।