जहानाबाद: जिले के अमैन तथा कल्पा के विद्यालय में 1000 छात्रों को स्कूल बैग तथा पुस्तक का किया गया वितरण
जहानाबाद: अरिस्टो फार्मा के सी एस आर प्रोजेक्ट से जिले का होगा सर्वांगीण विकास --भोला बाबू
जहानाबाद: अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश कुमार सिंह उर्फ भोला बाबू ने कहा कि कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट से जिले का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
छात्रों को कौशल युक्त शिक्षा दी जाएगी, वही शहर से लेकर गांव में लाइट पेयजल आदि की भी पुरी व्यवस्था होगी। वे शनिवार को सदर प्रखंड के अमैन तथा कल्पा विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ साथ 1000 छात्रों के बीच स्कूल बैग एवं पठन-पाठन किट वितरण के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने दोनों गांव में कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट से लगाई गई सोलर लाइट का नारियल फोड़ उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उनका अंगवस्त्र दे तहे दिल से स्वागत किया तथा कंपनी के विकास की रोशनी में जिले को भी जगमग होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा शुरुआती दौर में 100 गांव का चयन किया गया है। जहां गर्मी के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी ,वही सोलर प्लेट युक्त लाइट भी लगाया जा रहा है। जमीन की उपलब्धता होने पर पूरे गांव को बिजली मुहैया कराने के लिए कंपनी सोलर लाइट प्लांट भी लगाएगी । जिससे गांव को निशुल्क बिजली मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शहर से लेकर गांव तक स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यीकरण को लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जमीन मुहैया होने पर अस्पताल, शिक्षण संस्थान, पार्क, कम्युनिटी हॉल, सामुदायिक शौचालय आदि अन्य जनोपयोगी कायॆ सीएसआर प्रोजेक्ट से किया जाएगा।
छात्रों को कुशल व तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, मिलेगा रोजगार छात्रों युवाओं को स्किल डेवलपमेंट शिक्षा देने पर जोर देते हुए कहा कि उनकी कंपनी का नीट इंस्टिट्यूट के साथ करार हुआ है । जो छात्रों को कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स के अलावे अन्य तकनीकी शिक्षा दिलाएगी ।शुरुआती दौर में ओकरी के बीबीएम कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट शिक्षा का क्लास संचालित हो रहा है।
जिसमें सैकड़ों छात्र शिक्षा ले रहे हैं । डिमांड आने पर जिले के अन्य जगहों पर भी इस तरह की शिक्षा छात्रों की दिलाने का कंपनी काम करेगी।
अमैन विद्यालय में जदयू नेता नरेंद्र किशोर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जीप अध्यक्षता रानी कुमारी, जनता दल यू जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार, इबरार अहमद, शंभू शर्मा, तुफैल अहमद, लोजपा जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार ,भाजपा नेत्री सुनीता कुमारी ,अमरेंद्र कुमार, प्रो अरुण कुमार शर्मा ,कांग्रेस नेता उपेंद्र कुशवाहा ,सनत कुमार, पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ,मुन्ना शर्मा , टुन्ना कुमार, समेत कई प्रमुख लोगों ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नागेंद्र शर्मा ने किया। मौके पर पत्रकार मदन शर्मा, अमरनाथ सिह, आलोक कुमार समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 30 2023, 17:51