जहानाबाद: मन की बात के 100वे संस्करण का प्रसारण जिले में लगभग 400 बूथों एवं कई शक्ति केंद्रों पर हुआ
जहानाबाद: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात के 100वे संस्करण का प्रसारण जहानाबाद जिले में लगभग 400 बूथों एवं कई शक्ति केंद्रों पर हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मन की बात को सुने प्रधानमंत्री जी बोले की मेरे लिए मन की बात आस्था ,पूजा और व्रत है ,जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं। मेरे लिए यह ईश्वररूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद के थाल की तरह है ।यह मेरे मन के आध्यात्मिक यात्रा बन गया है।
हमने 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के पर्व पर मन की बात की यात्रा शुरू की थी विजयदशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व। मन की बात भी देशवासियों की अच्छाई के सकारात्मकता का अनोखा पर्व बन गया है जो हर महीने आता है ।जिसका इंतजार हम सभी को होता है इसमें हम सकारात्मकता का उत्सव मनाते हैं। मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया उसे जन आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात की थी उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई मन की बात मेरे लिए दूसरे के गुणों की पूजा करने के जैसा रहा।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा ही कहता हूं कि हमें विदेश में टूर जाने से पहले अपने देश के टूरिज्म प्लेसो पर जाना चाहिए ।
ऐसे ही हमने स्वच्छ सियाचिन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ई वेस्ट पर भी बात की है। आज दुनिया जिस पर्यावरण को लेकर इतनी परेशान हैं उसे लेकर मन की बात का प्रयास भी जारी है ।मुझे यूनेस्को के डीजी का बयान भी आया है उन्होंने मन की बात के 100वे एपिसोड पर बधाई दी एवं एक संदेश भी भेजा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मंजूर अहमद का जिक्र किया प्रधानमंत्री ने कहा जम्मू कश्मीर की पेंसिल और सिलेट के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का जिक्र हुआ था ।
मन की बात के इस चौबे एपिसोड में आपसे बात करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है यह पेंसिल सीलेट का काम कैसा चल रहा है मंजूर अहमद ने कहा बहुत अच्छे से चल रहा है। जबसे आपने हमारी बात मन की बात में कहीं तब से बहुत काम बढ़ गया है दूसरों को रोजगार मिल रहा है। मेरे पास 200 से ज्यादा लोग हैं एक दो महीने में और 200 लोगों का रोजगार बढ़ जाएगा ।
प्रधानमंत्री जी ने कहा मुझे बहुत खुशी हुई, मुझे बराबर याद है उस दिन आपने मुझे कहा था कि यह ऐसा काम है जिसकी कोई पहचान नहीं है आपको इसकी पीड़ा भी थी आपको इस पर मुश्किल भी होती थी। अब पहचान भी बन गई ।200 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं, विस्तार करके और 200 लोगों को रोजगार दे रहे हैं यह खुशी की खबर है मंजूर अहमद ने इस पर कहा किसानों को भी फायदा मिला 2000 का पेड़ 5000 का हो गया इतने मांग बढ़ गई है और आप के चलते पहचान मिल …रही है प्रधानमंत्री ने कहा देखिए वोकल फॉर लोकल की ताकत कितनी जबरदस्त है। यह आपने धरती पर उतारकर दिखा दी ।मेरी तरफ से आपको और आपके ग्राम के सभी किसानों को आपके साथ काम कर रहे हैं। सभी साथियों को भी मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जहानाबाद घोसी विधानसभा में दमूहा पंचायत में प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी जी ने आम जनता के साथ मन की बात को सुना जहानाबाद विधानसभा नगर में नगर अध्यक्ष कुणाल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव जी , महामंत्री अनिल अनिल ठाकुर जिला मंत्री विजय सत्कार, मनोज पासवान उपस्थित रहकर मन की बात को को सुने एवं सभी शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर देखा एवं सुना गया।
जहानाबाद ग्रामीण अमेन मे मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जी एवं जिला मंत्री ब्रजेश जी जिला मीडिया कृष्णकांत जी उपस्थित रहे एवं लोगो के साथ मन की बात को सुने तथा विभिन्न शक्ति केंद्रों ,बूथों पर सुना गया।
मखदुमपुर विधानसभा में सभी लोगों ने मन की बात को बढ़- चढ़कर अपने-अपने मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर मन की बात को सुना गया ।
घोसी विधानसभा सभा अंतर्गत घोसी मंडल,काको मंडल हुलासगंज मंडल,एवं मोदन गंज मंडल तथा जहानाबाद ग्रामीण मंडल रतनी मंडल के सभी शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।
पार्टी के सभी पदाधिकारी सभी शक्ति केंद्रों एवं बूथों के कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत कर मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम को जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, विजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सोहन प्रसाद ककू, शैलेश कुमार, कृष्णकांत राय कृष्ण मुरारी गुड्डू जिला मंत्री बृजेश कुमार विजय कुमार सत्कार पुष्पा कश्यप मनोज पासवान, जिला मीडिया संयोजक कृष्णकांत कुमार एवं सभी मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं मैं सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।
Apr 30 2023, 16:38