जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर होगी पटना हाईकोर्ट की सहायक भर्ती परीक्षा, जानिए पूरा डिटेल
जहानाबाद : पटना उच्च न्यायालय के सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कई व्यवस्थाएं की गईं हैं। जहानाबाद जिले में 19 परीक्षा केंद्रों पर 12:00 बजे मध्यान से 2:00 अपराह्न तक एक पाली में पटना उच्च न्यायालय के सहायक भर्ती परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा राकेश कुमार सिहं ने बताया परीक्षा केन्द्रों पर 11 बजे तक ही परीक्षार्थी का हो सकेगा प्रवेश साथ ही परीक्षा समय सभी फोटो स्टेट की दुकान तथा सभी कोचिग संस्थान बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर पारदर्शी बाल पेन ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर मान्य होगा। रंगीन पेन तथा मोबाइल फोन सेन्टर पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
न्यायालय सुत्रो के अनुसार परीक्षा मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी, बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय दक्षिणी, राज्य संपोषित कन्या इंटर स्कूल, एसएस कॉलेज धनगांवा, डीएवी पब्लिक स्कूल धनगांवा, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय रामकृष्ण नगर साईं मंदिर के निकट, मां कमला चंद्रिका जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज नौरू, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल निजामुद्दीनपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल अलगना मोड़, गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय,प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल एरोड्रम, गांधी स्मारक इंटर विद्यालय, मुरलीधर इंटर विद्यालय, रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल, बाल विद्या निकेतन, जहानाबाद कॉलेज, पीपीएम स्कूल वेंकटेश्वर नगर मचलापर, मानस विद्यालय बभना एवं कुर्मा संस्कृति स्कूल परीक्षा केंद्रों पर संचालित किया जाएगा।
सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्र पर एडमिट कार्ड,वॉल पेन और पारदर्शी बोतल को छोड़कर अन्य किसी भी सामान, कोई भी गैजेट, इलोकट्रोनिक वस्तु का ले जाना सख्त मना है।
यातायात व्यस्था पर विशेष नजर रहेगी ,ताकि किसी भी परीक्षार्थी को अपने केंद्र पर पहुँचने में देर नहीं हो। सभी परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 लागु रहेगा। उपरोक्त व्यवस्था के लिए सभी प्रतिनियुक्ति स्कॉट दंडाधिकारी आज प्रातः 8:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जहानाबाद के समक्ष उपस्थित होंगे। प्रतिनियुक्त स्कॉट दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सिविल कोर्ट जहानाबाद अवस्थित स्ट्रांग रूम से परीक्षा सामग्रियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के बाद परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक हो जाएंगे एवं परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 30 2023, 16:34