दस घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान
सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाईवे पर चल रहे कार्य को लेकर जाम की समस्या राहगीरों के लिए परेशानी बन गई है , जिसके चलते आये दिन जाम लगना आम बात हो गई है।
शनिवार की रात लगभग दो बजे से लगा हाईवे पर जाम दोपहर करीब 12 बजे समाप्त हो पाया। जाम को छुड़ाने के लिए बंथरा थाने की पुलिस के भी पसीने छूट गए , लेकिन फिर भी लगभग 10 घंटे से अधिक का समय पुलिस को जाम छुड़ाने में लग गया।
लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर कटी बगिया चौराहे से लेकर उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ कस्बा के आगे तक वाहनों की कतार लग गई , जिसकी वजह से पूरी सड़क बंद रही , वाहन रेंगते हुए निकल रहे थे।
कटी बगिया चौराहे पर बनी मोहान मार्ग से निकलने वाले वाहन और बनी मोहनलालगंज की सड़क से आने वाले वाहन बनी मोहान मार्ग पर मुड़ने के लिए कटी बगिया चौराहे पर वाहन तीन तरफ से आ जाते हैं , जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
लगभग दो बजे रात से लगा हाईव पर जाम बनी मोहान मार्ग रामगढ़ी बेंती गांव तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसी तरीके से बनी मोहनलालगंज मार्ग पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
लगभग 10 घंटे से अधिक चले जाम के कारण यात्री बुरी तरीके से परेशान हो गए। हाईवे सड़क पर बन रहे एलिवेटेड सड़क के ढाले जा रहे पीलरों को लेकर आधी से अधिक सड़क को बंद करके कार्य किया जा रहा है , जिसके चलते वाहनों के आने-जाने में दिक्कतें होती हैं , वही कुछ बड़े बड़े वाहन जगह कम होने के बावजूद रात्रि के समय इसी सड़क के किनारे वाहनों को खड़े कर देते हैं जिसके चलते जाम की समस्या बन जाती है।
Apr 30 2023, 09:47