जहानाबाद से 9 वीं राज्य-स्तरीय रग्वी फुटबॉल हेतु अमैन खेल के मैदान में होगा चयन।
जहानाबाद जिले के रग्वी फुटबॉल स॑घ के द्वारा अगामी 5 मई को सुपौल जिला में राज्य- स्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में चयन हेतु दिनांक 28/4 को अमैन खेल के मैदान में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है।
रग्वी स॑घ सचिव राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार रग्वी फुटबॉल स॑घ के निर्देश के आलोक में अगामी 5मई को 9 वीं फुटबॉल 2023 राज्य- स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जहानाबाद से खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जहानाबाद से रग्वी फुटबॉल स॑घ के तहत आगामी 5 मई को सुपौल जिला में 9 वीं फुटबॉल 2023 के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु दिनांक 28/4 को अमैन खेल के मैदान में समय 3 बजे चयन की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।
वही उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में रग्वी खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग का चयन किया जाएगा। दोनों वर्गों में खिलाड़ी की उम्र 18 वर्ष से कम होगा।
वही जिन खिलाड़ियों को रग्वी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे चयन प्रक्रिया के दौरान अपना आधार कार्ड साथ ही एक पास्पोर्ट साईज का फोटो भी अनिवार्य रूप से रखेंगे।चयन प्रक्रिया में रग्वी फुटबॉल स॑घ के सचिव राजेश कुमार, अध्यक्ष र॑जीत कुमार च॑द्रव॑शी,वरिय खिलाड़ी विकास कुमार भी मौजूद रहेंगे। वही उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों को भाग लेना है वे दुरभाष न 6201277470 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 28 2023, 13:00