राष्ट्रीय लोक अदालत के नोटिस बनाने का समय से पूर्व लक्ष्य हासिल करें : जिला जज
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने न्यायालय में चल रहे नोटिस बनाने के कार्य की प्रगति को लेकर विभिन्न न्यायालय के कार्यालय में स्वयं निरीक्षण कर जानकारी ली।
उन्होंने कार्यालय लिपिक,एवं पारा विधिक स्वयंसेवक को निर्देश दिए कि समय से पूर्व नोटिस बनाने का लक्ष्य पूरा करें। ताकि नोटिस वितरण कार्य में तेजी लाया जा सके एवं ज्यादा पक्ष कार को सूचित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सुलभ एवं नि:शुल्क न्याय गरीब एवं कमजोर वर्गों को दिलाना ही प्राधिकार का दायित्व एवं सतत प्रयास है। प्राधिकार सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार ने बतलाया कि आज लघु अपराध सुलहनीय मामले से संबंधित पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला माप तोल पदाधिकारी,जिला श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड जिला वन क्षेत्र के पदाधिकारी, प्रतिनिधि से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की गई एवं सुलभ रुप से सभी को सहायता प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 27 2023, 19:22