प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की हुई समीक्षातमक बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
जहानाबाद : उप विकास आयुक्त- सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी परितोष कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षातमक बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। सीवजे स्ट्रीटमेंट प्लांट, River Front, नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त, सिंगल यूज प्लास्टिक, ड्रेनेज मैप, नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मनरेगा योजना से वृक्षारोपण, खुले में शौच से मुक्त, नदियों में अवैध खनन इत्यादि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक में उपस्थित नगर प्रबंधक, जहानाबाद के द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी की जा रही है तथा मेडिकल कचरा एवं उससे संबंधित हानिकारक सामग्रियां जो अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों के द्वारा अन्यत्र जगहों पर फेंकी जाती है अभियान चलाकर जुर्मामा वसूली हेतु कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज मैप पर परिचर्चा किया गया। नदी में संचारित होने वाले नाले के पानी को रोकने संबंधित कार्रवाई हेतु बुडको एवं नगर परिषद को निर्देश दिया गया।
अंचल अधिकारी, जहानाबाद को नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त एवं अवैध खनन से संबंधित मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी,जहानाबाद को अवगत कराने का निदेश दिया गया। एस.डी.ओ, भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर सरकारी भवनों में 238 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया गया है।
निर्देश दिया गया कि शेष बचे भवनों का सर्वे कराकर एवं पूर्व से निर्मित रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं की जांच कराई जाए। नेहरू युवा केन्द्र के सक्रिय सहयोग से जन जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया एवं जहानाबाद में खुले में शौच से मुक्त करने हेतु स्वेच्छाग्रही एवं अन्य युवाओं के सहयोग से सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यगण से अनुरोध किया गया कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए इस समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं प्राप्त प्रस्तावों अथवा सुझावों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 27 2023, 19:16