राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला जज ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने रंजीत कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अमरजीत कुमार , कुलदीप, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्रीमती सिम्मी कुजुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, जन्मेजय चौधरी, आलोक कुमार चतुर्वेदी, वैभव कुमार,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण से कहा कि अब तक जितने मामलों में पक्षकार गण को नोटिस जारी किया गया है संतोषजनक नहीं है। ज्यादा से ज्यादा मामलों को चिन्हित कर कार्यालय को आदेशित कर नोटिस जारी करें। उसी रफ्तार से प्री सिटिंग भी कराना सुनिश्चित करें।
अध्यक्ष ने कहा कि लक्ष्य निश्चित करते हुए कार्य करेंगे तो अवश्य रूप से लक्ष्य प्राप्ति होगी और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सफलता मिलेगी।
वही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अजय कुमार ने पंचायत सरपंचों एवं ग्राम कचहरी सचिव संबोधित के साथ बैठक करते हुए सरपंच एवं सचिवों को कहा कि पंचायत के अंतर्गत लंबित मामलों को शून्य करने के उद्देश्य से आवश्यक सभी पहल सुनिश्चित करें।
पक्षकार गण को नोटिस निर्गत कर सुलह समझौता हेतु तैयार करें। और प्रिसिटिंग हेतु प्राधिकार के समक्ष स्तुत करें ताकि समय से पूर्व भी सभी मामलों को निष्पादन कराने की दिशा में आवश्यक पहल सुनिश्चित की जा सके।
प्राधिकार सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल आयोजन को लेकर सभी बैंक प्रबंधकों , थाना अध्यक्ष , बीमा कंपनी प्रबंधक एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा चुकी है। एवं पारा विधिक स्वयंसेवक गण को न्यायालय में नोटिस कार्य के सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। तथा पक्षकार गण को सुलह समझौता हेतु तैयार करने के लिए नोटिस लेकर पक्षकार गण को तामील कराने के लिए निर्देशित किया गया है। यह भी निर्देशित किया गया है की निर्धारित तिथि से पूर्व ही प्रि सीटिंग की व्यवस्था की गई है। पक्षकार गण को लाकर ज्यादा से ज्यादा मामला को निष्पादित करावे।
पिछले लोक अदालत से ज्यादा मामला निष्पादित कराने के लिए आवश्यक सभी पहल एवं तैयारी की जा रही है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 27 2023, 19:00