बिजली की चोरी करते पकड़े गए छः लोग, थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है! इस कड़ी में मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए छः लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विधुत अभियंता अनिल कुमार एवं शिव कुमार प्रसाद के नेतृत्व में जिले के खत्री टोला, विशुनपुर, गया बिगहा, प्रिजपुरा आदि जगहों पर मीटर जांच अभियान चलाया गया।
जहाँ बिजली चोरी करते हुए छः लोग पकडे गये। पकडे गये लोगो में राजेंद्र साव पर 105871 राकेश कुमार पर 43190 ललन गिरी पर 39925 चिंता देवी पर 41726 लक्ष्मन कुमार पर 31134 एवं किशोर यादव पर 23122 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 27 2023, 18:34