बिजली की चोरी करते पकड़े गए उनीस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है।
![]()
इस कड़ी में मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगों को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के मडुआ, जयतीपुर बाजार, देवरथ आदि गांवो में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा गया है।
पकडे गये लोगो में राजेंद्र यादव पर 10816 अमित कुमार पर 15297 अवधेश यादव पर 10816 रामश्रय यादव पर 26145 मिथिलेश कुमार पर 9597 सुरजा देवी पर 7873 बबिता देवी पर 20459 हरि साव पर 25043 सुनील कुमार पर 31546 तिलेश्वर यादव पर 21282 उपेन्द्र यादव पर 30703 साधुशरण यादव पर 30703 अखलेश यादव पर 22124 रामाधार प्रसाद पर 21282 रामप्रवेश यादव पर 20439 धर्मेंद्र कुमार पर 22124 कृष्णा यादव पर 21282 राकेश कुमार पर 16674 एवं भूषण यादव पर 16674 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
इस छापेमारी अभियान में कनीय विधुत अभियंता नवीन कुमार, कृष्ण कन्हैया, मो रौशन जमाल सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 27 2023, 13:02