/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz बघार से बरामद हुई अज्ञात वृद्ध की लाश, जांच व पहचान करने मे जुटी पुलिस Nawada
बघार से बरामद हुई अज्ञात वृद्ध की लाश, जांच व पहचान करने मे जुटी पुलिस

नवादा : आज जिला के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत दायबीघा गांव में सूचना प्राप्त हुआ की बघार में एक 60-65 साल के अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद तत्परता दिखाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली एवं थानाध्यक्ष नरहट के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। 

आसपास के स्थानीय ग्रामीणों से शव की शिनाख्त हेतु पूछताछ की जा रही है। व्यक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो तो नरहट थाना के मोबाइल नंबर 9431822277 पर सूचना दें। 

नरहट थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: ईवीएम वेयर हाउस का किया गया आंतरिक निरीक्षण

    

नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने आज संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण कियें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। 

उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया। वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है। 

वेयर हाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

    

इस अवसर पर श्री राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा: जिला परिषद की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में समान्य बैठक हुई आयोजित


नवादा: श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद की अध्यक्षता में आज जिला परिषद सभागार में समान्य बैठक आयोजित हुई। श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद नवादा ने सभी उपस्थित सम्मानित जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख एवं अधिकारियों का परिचय कराते हुए और हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हुए एजेंडावार बैठक की कार्रवाई शुभारम्भ किया। उन्होंने एजेंडा 01 से लेकर 38 तक बिन्दुवार अधिकारियों एवं संबंधित सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा किये। आज बिंदुवार समीक्षा करने में मैराथन बैठक करीब 5 घंटे तक चली ।

पंचायती राज विभाग, पटना के द्वारा षष्टम् राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि 07 करोड़ 84 लाख 15 हजार 810 रूपये सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में राशि व्यय करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

    

जिला परिषद कार्यालय, नवादा के पश्चिम तरफ परती तरफ पंचम राज्य वित्त आयोग अनुदान मद की राशि से पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। 

जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर को प्रतिमाह साढ़े 12हजार रूपये से बढ़ाकर 13:500 हजार रूपये भुगतान के प्रस्ताव की अनुपालन किया गया।

  

श्रीमती विभा देवी माननीय विधायक, नवादा द्वारा बताया गया कि नवादा प्रखंड के पंचायत भगवानपुर, ग्राम - मोतनाजय में विद्यार्थियों की संख्या 400 से 500 है। मोतनाजय में जो शिक्षक थे, उन्हें तेतरिया में प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मोतनाजय के छात्र/छात्राओं के भविष्य को देखते हुए शिक्षक की बहाली कर दी गयी है और बच्चों की पढ़ाई सुचारू ढ़ंग से चल रही है।

   

कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि जिले में भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों की सूची एक सप्ताह के अन्दर बनाकर उपस्थापित करें। आवश्यकता के अनुरूप दोनों समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा। 

श्रीमती निषा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद, नवादा द्वारा कहा गया कि नारदीगंज प्रखंड के अन्तर्गत कहुआरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराया जाय। इसके अलावे श्रीमती नीतु कुमारी माननीय विधायक हिसुआ द्वारा बताया गया कि जिले में जिस विद्यालय में शौचालय और चापाकल की व्यवस्था नहीं है, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय। सम्मानित सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जॉच करायी जाय। कई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थिति पाये जाते हैं, फिर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती है।

    

श्री प्रकाशवीर माननीय विधायक रजौली द्वारा कहा गया कि डैम के पूरव बिजली का पोल है, जहां से झारखंड सरकार से बिजली दी जाती है। लेकिन उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। इससे यह क्षेत्र/इलाका अंधेरे में डूबा रहता है। बिहार सरकार से विद्युत योजना को जोड़कर विद्युत आपूर्ति की जाय और तत्काल सोलर सिस्टम लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की जाय। 

 श्रीमती निषा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद नवादा ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रजौली के अन्तर्गत नरहट-फतेहपुर रोड से नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, पुरबौध से बनिया विगहा ठाकुरवारी महादलित टोला देवी स्थान तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जाय। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

  

श्री अशोक कुमार माननीय विधान पार्षद, नवादा द्वारा बालू खनन बंद है, फिर भी किस परिस्थिति में बालू का उठाव हो रहा है। लेकिन जिला खनिज विकास पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे,जिसपर नाराजगी व्यक्त की गयी। 

श्री राजकिशोर प्रसाद जिला परिषद सदस्य अकबरपुर द्वारा कहा गया कि डॉ0 मुकेश कुमार जेनरल सर्जन को अकबरपुर में कम से कम दो दिन पदस्थापित किया जाय। सिविल सर्जन ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार एक दिन पदस्थापित किया गया है। 

    

श्री अशोक कुमार माननीय विधान पार्षद नवादा द्वारा कहा गया कि पीडीएस के दुकानदारों को निर्धारित मात्रा में अनाज की आपूर्ति किया जाय जिससे कार्डधारी को सही वजन और दर पर अनाज की आपूर्ति हो सके। 

कार्यपालक पदाधिकारी -सह-उप विकास आयुक्त नवादा ने कहा कि जिस पीडीएस दुकानदार को निर्धारित वजन में अनाज कम मिलता है तो अनाज लेने से इंकार कर दे। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे नाम पर कोई किसी प्रकार का वसूली करता है तो यथाशीघ्र खबर करें। संबंधित पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी निःस्वार्थ और ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले के विकास में योगदान देने के लिए कहा।

  

इसके अलावे कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता, डीआरडीए, आपदा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित जनप्रिय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

   

आज की बैठक में श्रीमती नीतु कुमारी, श्रीमती विभा देवी, श्री प्रकाशवीर सभी माननीय सदस्य/सदस्या बिहार विधान सभा, श्री अशोक कुमार माननीय सदस्य विधान परिषद, श्री राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, श्रीमती अंषु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री बीरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सम्मानि जिला परिषद के सदस्य/सदस्या एवं प्रमुख आदि उपस्थित थे।

नवादा: औद्योगिक सिलाई मशीन संचालक हेतु आयोजित भर्ती शिविर का 25 अप्रैल को होगा आयोजन


नवादा: डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि जीविका द्वारा शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड बंगलौर हेतु औद्योगिक सिलाई मशीन संचालक हेतु आयोजित भर्ती शिविर का आयोजन दिनांक 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जीविका प्रखंड कार्यालय नवादा सदर नियर डाक बाबा स्थान गौरव स्वीट के बगल वाले भवन के दूसरे तल्ले पर जीविका सभागार में है।

आप सभी से आग्रह है कि आप अपने प्रखंड से इच्छुक और योग्य युवतियों को निर्धारित समय और स्थान पर अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ जैसे आधार कार्ड , पढ़ाई संबंधी दस्तावेज की छायाप्रति के साथ सहभागिता सुनिश्चित करें।

नवादा: एक दिवसीय रोजगार कैम्प का किया गया आयोजन


    

नवादा: जिला नियोजनालय, द्वारा दिनांक-26.04.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। 

जिसमें मिण्डाकोषी एलुमिनियम एल0टी0डी0 गुजरात के द्वारा ऑपरेटर के 50 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 (वेल्डर, फिटर एवं इलेक्टीषियन) 10वीं एवं वारहवीं पास होना चाहिए। वेतन 16000 से 16500 (सी0टी0सी0) निर्धारित है। उम्र18 से 30 साल। जॉब लोकेसन गुजरात (अहमदाबाद) है।

   

 इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नवादा ने बताया कि रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। 

जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा: विगत सात दिनों के अन्दर जिले में पुलिस द्वारा काफी संख्या में की गई गिरफ्तारियां

      

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि दिनांक विगत सात दिनों के अन्दर नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या 07, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 20, हत्या के प्रयास 17, पुलिस पर हमला 01, बलात्कार 01, शराब पीने के आरोप में 21, मद्य निषेध संबंधी अन्य गंभीर आरोप में 48, अन्य गिरफ्तारी 117 कुल 232 गिरफ्तारियां की गई हैं।

     

विभिन्न समानों की बरामदगी की गई है, जो निम्नवत है:- देषी शराब की बरामदगी 745 लीटर, विदेषी शराब 133.04 लीटर, वाहन अन्तर्गत मोटसाईकिल 13, ट्रैक्टर 20, हाईवा 01, चार चक्का वाहन 03, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 04, कारतूस 06, वाहन चेकिंग में फाईन 90 हजार रूपया, अन्य बरामदगी में तसला 04, चुलाई मशीन 02, मोबाईल 23, कस्टमर डाटा 265 पेज, अपहृता 02, पेचकस 01, चाकू 01, भट्ठी ध्वस्त 09, महुआ घोल विनष्ट 5771 लीटर, गांजा 01 किलोग्राम।

    

 पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

बस्ती बीघा बाजार से अहले सुबह ट्रैक्टर का डल्ला हुआ चोरी ट्रेक्टर मालिक चिंतित।

 नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्ती बीघा बाजार से एक ट्रैक्टर का डल्ला चोरी हो गया है। जो ग्राम ओड़ो निवासी रामानुग्रह सिंह के पुत्र ललन कुमार का था और उस डल्ले का रंग पीला है।

गौरतलब रहे कि ट्रैक्टर के डल्ले के चोरी होने के बाद बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। हम आपको बताते चलें कि ट्रैक्टर के डल्ले का नंबर संख्या BR27E8784 है।

लाल कुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी यह डल्ला आपको दिखे तो दिए गए नंबर 9955721205 पर एक बार संपर्क कर सूचना जरूर दें।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नारदीगंज में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट घायल अवस्था में महिला अस्पताल में भर्ती।

नारदीगंज में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की है।

इस बाबत पीड़ित महिला अनु देवी ने नारदीगंज थाने में दिए आवेदन में कहां है कि मेरे साथ सुरेश यादव, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, शीला कुमारी ने संयुक्त रूप से मिलकर मारपीट की है

घायल महिला ने सभी को आरोपित करते हुए, न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

संपूर्ण जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा ईद का पर्व

नवादा : संपूर्ण जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाई जा रही है। 

सभी जगहों पर ईद की नमाज शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त हुई है। ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। 

जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं एवं विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला नियंत्रण कक्ष से अद्यतन सूचना प्राप्त कर रहे हैं। 

जिला नियंत्रण कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी लगातार सभी पदाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त कर रहे है। 

सुबह से ही अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर औरअनुमंडल पुलिस अधिकारी शहर के सहित जिले के विभिन्न स्थानों का जायजा ले रहे हैं। 

डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश के अनुसार जिले में 237 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी ,पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष कि दूरभाष संख्या 63 41_21 2261 पर दे सकते हैं।

ईद उल फितर के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को दी बधाई

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह ईद उल फितर के अवसर पर समस्त जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह खुशियों का पर्व सामाजिक समरसता को मजबूत करता है और भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है। 

उन्होंने कहा कि ईद का पर्व अमन, चैन, शांति एवं सौहार्द का संदेश देता है।

इस अवसर पर हम सभी को आपसी भाईचारे, सद्भाव तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।