साइबर अपराधियों पर वारिसलीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बगीचा को घेरकर पुलिस ने 21 साईबर ठग को किया गिरफ्तार
नवादा :- वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव के बगीचा से साइबर अपराध में लिप्त 21 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि पाॅच दिनों के अन्दर नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 39, एससीएसटी एक्ट 19, साईबर क्राइम शीर्ष में 24 एवं 61 हुई है। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 444 लीटर, वारंट का निष्पादन 107, कुर्की का 01, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 3309, वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 97 हजार वसूला गया है। अन्य बरामदगी में मोबाईल 23, नोटबुक 04, कस्टमर डाटा 265 पेज, गांजा 01 किलोग्राम, ट्रैक्टर 16, मोटरसाईकिल 08 बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है , तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमपुर गांव के मामा बगीचा में गुरुवार को पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए साइबर अपराध में लिप्त 21 लोगों को 10 मोबाइल, कीपैड तथा ग्राहक का डेटा नोटबुक जैसे ठगी के काम मे आनेवाले कई सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजमपुर स्थित मामा बगीचा में कुछ साइबर अपराधकर्मी आम जनता एवं भोलेभाले लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं.
वारिसलीगंज पुलिस तथा जिला आसूचना इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजमपुर के मामा बगीचा की घेराबंदी कर ठगी के सामानों के साथ निम्न 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम निम्न प्रकार है-
1. विकास कुमार पे०-सुबोध सिंह 2. रंजय कुमार, पे० महेन्द्र सिंह, 3. कुणाल कुमार पे०- स्व० सुरेश सिंह, 4.रंजीत कुमार पे०- अरुण सिंह, 5. रौशन कुमार पे०- सुबोध सिंह, 6. दिलीप कुमार पे०- स्नेही सिंह, 7. शुभम कुमार, पे०- रामचरित्र सिंह, 8. रोहित कुमार पे० श्रीकान्त सिंह, 9. मिन्दु कुमार पे०- धर्मेन्द्र सिंह,10. अभिषेक कुमार पे०-देवनारायण सिंह, 11. राजेश राम पे० आशीष राम, 12. गोपाल कुमार, पे० - सियाराम सिंह, 13. पंकज सिंह, पे०- स्व० रामजी सिंह,14. संतोष कुमार पे०- प्रभात सिंह, 15. पिन्टु कुमार पे० धर्मेन्द्र सिंह,16. मोनु कुमार पे० - आनन्दी सिंह,17. कन्हैया कुमार पे० - देवनारायण सिंह,18. सिन्दु कुमार पे० धर्मेन्द्र सिंह,19. गोपाल सिंह, पे० युगेश्वर सिंह,20. गोरेलाल कुमार पे० - जुगेश्वर सिंह21. अकाश कुमार, पे०- रामनन्दन सिंह,
सभी अपराधी ग्राम- आजमपुर थाना- वारिसलीगंज, जिला- नवादा के हैं।वारिसलीगंज प्रखण्ड का कोई ऐसा गावँ नही है जहां साइबर अपराध नही हो रहा है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 24 2023, 19:03