रामगढ़: रजरप्पा मंदिर परिसर में यात्री शेड का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे की शुरुआत कर श्रद्धालुओं के बीच किया भोग का वितरण
रामगढ़::- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने माँ छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ मंदिर, रजरप्पा परिसर में माँ छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति द्वारा नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने माँ छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति द्वारा यात्री शेड शेड के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि ना केवल इससे श्रद्धालुओं को गर्मी के दौरान लाइन में खड़े रहने में सुविधा होगी बल्कि मंदिर के विकास में भी इसका अहम योगदान होगा।
मौके पर उपायुक्त ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में साफ सफाई बनाए रखने, यत्र तत्र कूड़ा कचरा ना फेंकने एवं मंदिर में दर्शन के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की। उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त ने माँ छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ मंदिर परिसर रजरप्पा में आयोजित भंडारे का शुभारंभ कर श्रद्धालुओं के बीच भोग का भी वितरण किया वहीं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, माँ छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों सहित अन्य को मंदिर का सुचारू रूप से संचालन करने एवं श्रद्धालुओं को विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार, अंचल अधिकारी चितरपुर तृप्ति विजय कुजुर, माँ छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों, श्रद्धालुओं सहित अन्य उपस्थित थे।
Apr 24 2023, 17:18