सरायकेला : अवैध महुआ शराब चुलाई व व्यापार बंद करने हेतु ग्रामीणों ने नीमडीह थाना प्रभारी से किया आग्रह, दहशत के जीवन जीने पर मजबूर ग्रामीण
सरायकेला :- जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत बाड़ेदा पंचायत के बाड़ेदा गांव एवं आस-पास के क्षेत्र में देशी महुआ शराब की चुलाई ओर बिक्री का रोख लगाने साथ ही अवैध धंधा बंद करने के लिए ग्रामीणों ने नीमडीह थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में लिखा गया है कि बाड़ेदा व आसपास क्षेत्र में अवैध देशी महुआ शराब की चुलाई खुलेआम चल रहा है। आये दिन शराब की बजह से पारिवारिक अशांति व मारपीट ग्राम में होता है। क्षेत्र के नवयुवक वर्ग इसकी लत में आ रहे हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गई है।
ग्राम में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाड़ेदा के निकट ही एक शराब की देशी भट्टी है जिसकी दुर्गध विद्यालयों में आती हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा भी कई बार इसकी शिकायत हम ग्रामीणों को ,की गई परन्तु अत्यंत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि अवैध शराब की भट्टी चलाने वाले लोग दबंग किस्म के लोग है।
हमलोग उससे उलझना नहीं चाहते हैं। इस क्षेत्र में चल रहे सभी शराब भट्टी के नेतृत्वकर्ता अजय दास बाड़ेदा के निवासी हैं। विद्यालय के निकट चल रहे अवैध शराब भट्टी भी इनका ही है। विगत कुछ माह में शराब के कारण 08 से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। शराब भट्टी में अधिक लकड़ी की आवश्यकता होती है जिसके कारण क्षेत्र के जंगल की कटाई खुले आम हो रही है।
आज जब हम सभी ग्रामीण जागरुक होकर समाज में शांति एवं बच्चों को अच्छा संस्कार देना चाहते हैं तो कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब भट्टी चलाकर समाज को दुषित किया जा रहा है। हम सभी ग्रामीणों की ओर से निवेदन है कि उक्त कुकृत्य से संबंधित दंबग व्यक्तियों के उपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की कृपा किया जाय, ताकि समाज को बचाया जा सके।
पत्र में पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, सबिता सिंह, गुरुपद सिंह, नेपाल कर्मकार, अरुण कर्मकार, रामचंद्र दास, रेखा दास, मनु गोराई, अजय सिंह, गुलाप सिंह, गुरुबारी सिंह, सुषेण कर्मकार, कविता सिंह, गोपाल कर्मकार, अलका सिंह चंचला सिंह, प्रकाश सिंह आदि 197 महिला पुरुषों का हस्ताक्षर है।
Apr 24 2023, 16:51