जदयू का बीजेपी पर बड़ा हमला, शराब से होने वाली मौतों के मामले में भाजपा शासित राज्य टॉप पर
डेस्क : बिहार मे जहरीली शराब से मौत को लेकर राजनीति चरम पर है।विपक्ष बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी बीच सताधारी जदयू की ओर से पलटवार किया गया है।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि अपने 9 वर्षों के शासन में भाजपा देश को तो टॉप पर नहीं पहुंचा पायी, लेकिन जहरीली शराब से होने वाली मौतों के मामले में इसने अपने शासित राज्यों को अव्वल नंबर का जरूर ला दिया।
आंकड़ों को देखें तो भाजपा शासित मध्यप्रदेश इस मामले में शीर्ष पर है। वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, वहां भी इन्हीं का राज है।
बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर हाय तौबा मचाने वाली भाजपा के बयानवीर नेताओं को बताना चाहिए कि शराब पर प्रतिबंध न होने के बावजूद उनके राज्यों में ऐसी मौतें क्यों होती हैं?
कहा कि आंकड़ों के मुताबिक 2016 से 21 तक केवल मध्यप्रदेश में जहरीली शराब से 1322 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं इसी दौरान कर्नाटक में 1013 लोग इसके कारण मौत के मुंह में समा गये। उत्तरप्रदेश में पिछले 4 वर्षों में 260 से अधिक, जबकि गुजरात की बात करें तो पिछले वर्ष ही भावनगर में 50 से अधिक लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ दिया। भाजपा अपने शासित राज्यों में ऐसे मामलों में मुआवजा क्यों नहीं देती?










Apr 23 2023, 12:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
89.9k