*बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान : सीएम नीतीश का DNA तो हमारे NDA का ही है, विपक्ष पर भरोसा नहीं*
डेस्क : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी आज शनिवार को पटना मे एक बड़ा बयान दिए है। जिससे यह एकबार फिर यह साबित हुआ है कि राजनीति मे दोस्ती और दुश्मनी स्थाई नही होता। यह वक्त पर निर्भर करता है।
आज पटना उपस्थित पत्रकारों ने जब सुब्रमण्यम स्वामी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और एनडीए के साथ फिर आने के बारे में सवाल किया। तब उन्होंने कहा कि ‘ वे NDA में तो पहले थे ही। उनका DNA तो हमारे NDA का ही है। मुख्यमंत्री से अभी मिला नहीं ईद की वजह से वो थोड़े व्यस्त हैं। मिलूँगा तो उनको समझाऊंगा। आखिर उनका खून तो हमारा ही खून है। वे हमारे साथ हैं। जेपी आंदोलन से हमारे साथ हैं।
उधर जब उनसे विपक्ष के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ विपक्ष पर मुझे भरोसा नहीं। सोनिया गाँधी के कहने पर मेरे ऊपर प. बंगाल के करीमगंज जिले में फर्जी मामला दर्ज कराया गया था। वारंट भी जारी हो चुका था।
मामले में शामिल शिकायतकर्ता, अभियोजन पक्ष और न्यायाधीश सभी मुसलमान थे। वारंट जारी होने पर सभी हैरान थे। जिसे मैंने बाद में दलीलों के आधार पर असम से रद्द कराया था। आज कांग्रेस के आरोपों को सुनकर ऐसा लगता है। जैसे वो बड़े शरीफ थे। उनकी बात न करें। उनमें नम्रता नहीं है।











Apr 23 2023, 09:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.3k